November 7, 2024
खेल जिला रायसेन प्रशासन शिक्षा

शिक्षक सीख रहे 21वीं सदी में बच्चों को पढ़ाने के तरीके

एक्सीलेंस स्कूल में चल रहा 21 वीं सदी के कौशलों पर आधारित मूल्यांकन प्रशिक्षण

रायसेन। जिले के सभी ब्लाकों में कक्षा 9 से कक्षा 12 वीं तक पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों को लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा 21 वीं सदी के कौशलों पर आधारित सतत् एवं व्यापक अधिगम मूल्यांकन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। रायसेन स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षक काफी रुचि दिखा रहे हैं। 2 मई से 16 मई 2023 तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन चार चरणों में किया जा रहा है। प्रथम चरण का प्रशिक्षण समाप्त हो चुका है दूसरे चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम 8 मई से शुरू हुआ है, जो आगामी 12 मई तक चलेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षक विभिन्न प्रकार की कविताओं एवं गीतों के माध्यम से रुचिवर्धक ज्ञान हासिल कर रहे हैं। 21 वीं सदी 12 कौशलों के आधार पर बच्चों को पढ़ाने के अनूठे तरीके सीख रहे शिक्षक वक्तव्य, लेखन, प्रदर्शन, दृश्य विधाओं के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके और वे नए-नए कौशल प्राप्त कर नई फील्ड का चयन कर सकें। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्या स्वाति चौहान को बनाया गया है, इसके अलावा मास्टर ट्रेनरों में विजय कुमार, विजय कुमर बट्टी, अन्नू मैथ्यु, मंजुला यादव, श्रीमती नीरज श्रीवास्तव, उमा तिवारी, संध्या त्रिपाठी, मनोज रजक, डॉ. अरविंद अहिरवार, पवन सोनी, राजेन्द्र सिंह विश्वकर्मा, नियम जैन आदि शामिल हैं।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X