November 7, 2024
जिला रायसेन राज्य शिक्षा

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद कॉलेज में लगा शिविर

रायसेन। स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में 10 मई से 31 मई तक मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छात्रों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाता है। शिविर के द्वितीय चरण के तहत बुधवार को टीसी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के प्रभारी एवं प्राध्यापक वाणिज्य डॉ. एके जडेजा ने बताया कि शिविर के माध्यम से छात्रों के स्थानांतरण एवं चरित्र प्रमण पत्र बनाए जा रहे हैं, ताकि छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। कैसे और कितनी जल्दी छात्रों को उक्त प्रमाण पत्र मिल सकें, इसके लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। महाविद्यालय द्वारा टीसी तुरंत प्रदान करने की भी व्यवस्था की गई है। डॉ. जडेजा ने बताया कि यह कार्य महाविद्यालय के कार्यालय द्वारा किया जाता है, लेकिन छात्रों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत उक्त शिविर का आयोजन किया गया है। छात्रों को निर्धारित शुल्क एवं आवश्यक दस्तावेज जैसे फार्म एवं नोड्यूज आदि जमा करना होते हैं, जिसके पश्चात मौके पर ही उनकी टीसी एवं चरित्र प्रमाण पत्र प्रदान करने का प्रयास किया जाता है।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X