रायसेन, 18 मई 2023
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 के अंतर्गत जिले में शासकीय कार्यालयों, ग्राम पंचायतों तथा निकायों के वार्डो में जन सेवा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में विभिन्न विभागों की चिन्हांकित 67 सेवाओं से संबंधित लंबित और नवीन आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में सांची जनपद कार्यालय का संभागायुक्त श्री मालसिंह भयडिया द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिविर में उपस्थित आवेदकों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये।
शिविर में उपस्थित तिजालापुर निवासी जितेंद्र सिंह ने संभागायुक्त के समक्ष अपना बीपीएल राशन कार्ड नहीं बनने की समस्या व्यक्त की। जिसके बाद संभागायुक्त द्वारा जिला प्रशासन को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिला प्रशासन द्वारा नियमानुसार त्वरित कार्यवाही कर एक घंटे के भीतर श्री जितेन्द्र सिंह का नाम पंचायत की गरीबी रेखा की सर्वे सूची में शामिल कराने का आदेश पारित करते हुए बीपीएल कार्ड बनाया गया।
संभागायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं, सेवाओं के लाभ से वंचित न रहें इसके लिए सभी विभाग व्यवस्था बनाकर कार्य करें। यदि किसी हितग्राही को पात्रतानुसार योजना में लाभ मिल सकता है तो उसका आवेदन तुरंत पोर्टल पर दर्ज कर शीघ्र संबंधित विभाग को भेजें और इसकी जानकारी हितग्राहियों को उपलब्ध कराएं। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान को सेवा की तरह लेकर जरूरतमंद को लाभ देना सुनिश्चित कराएं ।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण सहित अन्य योजनाओं के आवेदनों की भी जानकारी ली। शिविर में उपस्थित नागरिकों को बताया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 में 67 तरह की सेवाओं को शामिल किया गया हैं एवं इससे संबंधित हितग्राही को अनिवार्य रूप से लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 में अविवादित नामांत्रण बटवारे, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र सहित सीएम हेल्पलाईन का संतुष्टिपूर्वक निराकरण भी कराया जा रहा है। इस अवसर पर एसडीएम रायसेन श्री मुकेश सिंह, जनपद सीईओ श्रीमती बंदू सूर्यवंशी, तहसीलदार सांची श्री प्रतिनीष तिवारी तथा नायब तहसीलदार श्रीमती नियति साहू भी उपस्थित रहीं।
Action
जिला रायसेन
प्रशासन
संभागायुक्त श्री मालसिंह ने सांची जनपद कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण, मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 अंतर्गत आवेदकों की समस्याओं का कराया तत्काल निराकरण
- by indiaflip
- May 19, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 144 Views
- 1 year ago
Share This Post:
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024
Leave feedback about this