November 7, 2024
जिला रायसेन प्रशासन

पीएचई अधिकारी तीन दिन में ग्रामों का दौरा कर नल दुरुस्‍त करें

मप्र विधानसभा की प्राक्कलन समिति विधायक श्री सिंह ने की जिले में संचालित विभिन्न विभागों की योजनाओं तथा गतिविधियों की समीक्षा

रायसेन। मप्र विधानसभा की प्राक्कलन समिति के सभापति सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह तथा विशेष आमंत्रित सदस्य लोक लेखा समिति के सभापति श्री पीसी शर्मा द्वारा बेगमगंज में आयोजित बैठक में जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण विभाग, नर्मदा घाटी विकास, खनिज साधन विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास सहित अन्य विभागों की संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। प्राक्कलन समिति के सदस्य श्री श्री मनोज नारायण सिंह चौधरी तथा डॉ हिरालाल अलावा वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए। कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने संबंधित विभागों की योजनाओं तथा गतिविधियों से अवगत कराया गया।
बैठक में जल संसाधन विभाग की समीक्षा के दौरान जिले में स्थित जलाशयों तथा तालाबों, उनकी जलभराव क्षमता तथा वर्तमान में संग्रहित पानी तथा सिंचाई के रकबे के बारे में जानकारी लेते हुए समीक्षा की गई और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। इसी प्रकार पीएचई विभाग तथा जल निगम की समीक्षा करते हुए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित जल जीवन मिशन, नल जल योजनाओं के क्रियान्वयन तथा प्रगतिरत कार्यो की जानकारी ली गई। बैठक में पीएचई अधिकारी को तीन दिवस के भीतर संबंधित ग्रामों में दौरा कर नल दुरूस्त कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही जल निगम के अंतर्गत 1411 गॉवों में नल से जल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। जन निगम के अधिकारी ने बताया कि लगभग दो वर्षो में सभी 1411 गॉवों में नल से जल प्रदाय का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
इसी प्रकार बैठक में लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे सड़क एवं विभिन्न निर्माण कार्यो तथा उनकी प्रगति, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग सहित अन्य विभागों की विभिन्न योजनाओं, उनके क्रियान्वयन तथा प्रगति की जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर श्री दुबे ने वनाधिकार पट्टा वितरण के संबंध में अवगत कराया कि वनाधिकार पट्टे देने के उपरांत नामातंरण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। बैठक में विधानसभा सचिवालय अपर सचिव श्री एमएल मनमानी, एडिशन सेक्रेटरी श्री वीरेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शहवाल तथा जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू भदौरिया सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X