November 7, 2024
जिला रायसेन प्रशासन

बेगमगंज में 188 करोड़ रू लागत से बन रहे एलीवेटेड कॉरीडोर का प्राक्कलन समिति ने किया निरीक्षण

उच्च गुणवत्ता के साथ कराया जाए एलीवेटेड कॉरीडोर का निर्माण- सभापति श्री सिंह

कॉरीडोर की स्टेंडर्ड पेनीट्रेशन टेस्टिंग हेतु लिया गया सैम्पल

रायसेन, 24 मई 2023
मप्र विधानसभा की प्राक्कलन समिति के सभापति सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह तथा विशेष आमंत्रित सदस्य लोक लेखा समिति के सभापति श्री पीसी शर्मा द्वारा बेगमगंज क्षेत्र में रायसेन-गैरतगंज-राहतगढ़ मुख्यमार्ग एलिवेटेड कॉरीडोर का निरीक्षण किया गया। प्राक्कलन समिति के सभापति विधायक श्री सिंह ने निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह संकल्पित हैं। इस कॉरीडोर के निर्माण से पर्यटन के क्षेत्र में भी नाम होगा। लोक लेखा समिति के सभापति श्री पीसी शर्मा ने भी संबोधित किया। निरीक्षण के दौरान कॉरीडोर की स्टेंडर्ड पेनीट्रेशन टेस्टिंग के लिए सैम्पल भी लिया गया।
कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने भी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कॉरीडोर निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ कराया जाए तथा मजबूत हो। आने वाले समय में यह रोड और अधिक महत्वपूर्ण होगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए कार्य कराया जाए। आगामी 35-40 सालों के लिए इस प्रोजेक्ट के माध्यम से यह कॉरीडोर बनाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि रायसेन-गैरतगंज-राहतगढ़ मुख्य मार्ग के चैनेज 83+250 से चैनेज 92+355 में मढ़िया डेम (बीना डेम इरिगेशन प्रोजेक्ट) के डूब क्षेत्र में 9.105 किमी लम्बाई में एलीवेटेड कॉरीडोर का निर्माण कराया जा रहा है। इसका निर्माण माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड-एमएस खुराना इंजीनियरिंग लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है, जिसकी लागत 188.14 करोड़ रू है। निरीक्षण के दौरान जनपद और नगरीय निकाय अध्यक्ष सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अपर सचिव श्री एमएल मनमानी, एडिशन सेक्रेटरी श्री वीरेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शहवाल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

25 मई को सिलवानी तथा उदयपुरा का भ्रमण करेगी समिति

मप्र विधानसभा की प्राक्कलन समिति 25 मई को दोपहर 12 बजे सागर से प्रस्थान कर दोपहर 02 बजे सिलवानी पहुचेंगी तथा दोपहर 02.30 बजे तहसील कार्यालय में जिला कलेक्टर एवं जल संसाधन, नर्मदा घाटी विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण, खनिज साधन विभाग के जिला स्तर के विभागीय अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक, विभागीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसके पश्चात शाम 04 बजे चिंकी बोरास सिंचाई परियोजना स्थल का परीक्षण करेंगे। मप्र विधानसभा की प्राक्कलन समिति द्वारा शाम 05.30 बजे उदयपुरा तहसील कार्यालय में जिला कलेक्टर एवं जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण विभाग, नर्मदा घाटी विकास, खनिज साधन विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के जिला स्तर के विभागीय अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक एवं विभागीय योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। समिति रात्रि 08.30 बजे उदयपुरा से भोपाल के लिए प्रस्थान करेगी।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X