November 7, 2024
राज्य शिक्षा

सड़क के अभाव में शिक्षा से वंचित ग्राम रमासिया के बच्‍चे, कलेक्‍टर से सड़क निर्माण की मांग

रायसेन। एक ओर तो सरकार बच्चों की शिक्षा के प्रति काफी सजग है, उनकी शिक्षा पर लाखों, करोड़ों खर्च भी किए जाते हैं, वहीं दूसरी ओर जिले के कई गांव ऐसे भी हैं, जहां बच्चे स्कूल तक नहीं पहुंच पाते। शासन ने गांवों में स्कूल तो खोल दिए लेकिन स्कूल तक पहुंच मार्ग न होने की वजह से बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम रमासिया का है।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में ग्राम पंचायत सदालतपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम रमासिया, पीलापानी टोला के ग्रामीणों ने कलेक्टर को अपनी समस्या बताते हुए कहा कि पीलापानी टोला से प्राथमिक शाला रमासिया की दूरी महज डेढ़ किमी है, लेकिन रास्ता न होने की वजह से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। जो थोड़ा बहुत कच्चा रास्ता था, उस पर भी गांव के दबंगों ने कब्जा कर रखा है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क बनवाने को लेकर सरपंच से लेकर जिला प्रशासन तक कई बार आवेदन दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्रामों के यह हाल हैं तो दूरस्थ अंचलों के हाल क्या होंगे अंदाजा लगाया जा सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि दबंगों द्वारा रास्ते पर कब्जा किए जाने की शिकायत ग्राम पंचायत के सरपंच कमल सिंह, तहसील से लेकर कलेक्टर तक कर चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी ग्रामीणों की सुनवाई नहीं हो रही है, जिससे आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत सदालतपुर के सरपंच कमल सिंह सहित ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि ग्राम रमासिया से पीलापानी टोल तक शीघ्र ग्रेवल रोड का निर्माण कराया जाए ताकि ग्रामीणों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके। ग्रामीणों के आवेदन पर कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही कार्रवाई होगी।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X