November 7, 2024
जिला रायसेन प्रशासन

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण के तहत जनपद पंचायत उदयपुरा तथा सिलवानी में लगाए गए शिविर

रायसेन। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण अभियान के अंतर्गत मंगलवार को जनपद पंचायत उदयपुरा के ग्राम कुचलवाडा में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत उपाध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष द्वारा कन्यापूजन कर किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों की 67 सेवाओं के पूर्व में लंबित आवेदनों के निराकरण की कार्यवाई की गई, साथ ही नए आवेदनों को लेने के साथ-साथ उनका निराकरण भी किया जा रहा है।
इसी प्रकार सिलवानी पंचायत के सिंहपुर, पहरिया, सिमरोया खुर्द, कुवरखेडा, समनापुर तथा निगरी में भी मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण योजना के तहत शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण अभियान के तहत राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, सामान्य प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा विभाग, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों की 67 सेवाओं का निराकरण किया जा रहा है। शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X