November 7, 2024
जिला रायसेन प्रशासन राजनीति

शहर की 8 हजार बहनों को मिलेंगे हर माह 1 हजार रुपए, स्‍वीकृति पत्र किए वितरित

रायसेन। नगर के वार्ड क्र. 16 में आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पहले, स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी तथा अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा लाड़ली बहनों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। उन्होंने कार्यक्रम में लाड़ली बहनों को स्वीकृति पत्र भी वितरति किए।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने उपस्थित महिलाओं तथा जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 10 जून को लाड़ली बहनों के बैंक खाते में एक-एक हजार रू की राशि जमा की जाएगी। इसके बाद हर महीने की 10 तारीख को लाड़ली बहनों के बैंक खाते में राशि पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि रायसेन नगर में आठ हजार से अधिक लाड़ली बहनों के बैंक खाते में हर महीने एक-एक हजार रू की राशि जमा होगी। रायसेन नगर के वार्ड नम्बर-16 की 286 लाड़ली बहनों, वार्ड नम्बर-17 की 602 लाड़ली बहनों तथा वार्ड नम्बर-18 की 685 लाड़ली बहनों के बैंक खाते में हर महीने एक-एक हजार रू की राशि आएगी।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि नागरिकों को बेहतर और त्वरित उपचार मिले, इसके लिए शासकीय अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं तथा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पताल में एक साल में पांच लाख रू तक का निःशुल्क इलाज कराने की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बालिकाओं, महिलाओं, युवाओं, किसानों, वृद्धजनों सभी के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना सहित सरकार की अन्य जनकल्याणकारी और विकासमूलक योजनाओं का भी उल्लेख किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर श्री जमना सेन, श्री राकेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने घर-घर जाकर लाड़ली बहनों को प्रदान किए स्वीकृति पत्र

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा रायसेन नगर के वार्ड क्रमांक-16 तथा 17 में घर-घर जाकर लाड़ली बहनों को, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृत पत्र वितरित किए गए। उन्होंने लाड़ली बहनों से कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 10 जून को लाड़ली बहनों के बैंक खाते में एक-एक हजार रू की राशि जमा की जाएगी। इसके बाद हर महीने की 10 तारीख को लाड़ली बहनों के बैंक खाते में राशि पहुंचेगी।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X