November 7, 2024
खेल मध्य प्रदेश

66वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 07 जून से

रायसेन, 06 जून 2023
स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री इन्दर सिंह परमार एवं खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया की उपस्थिति में 7 जून शाम 6 बजे भोपाल स्थित टीटी नगर स्टेडियम में 66वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव श्री अमरजीत शर्मा एवं उपाध्यक्ष श्री मुखतेज सिंह बदेशा भी उपस्थित रहेंगे।
आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता 6 से 13 जून तक दिल्ली सहित प्रदेश के भोपाल एवं ग्वालियर जिलो में होगी। दिल्ली में 14, भोपाल में 4 खेल और ग्वालियर में 2 खेल प्रतियोगिताएँ होंगी। भोपाल में 6 से 9 जून तक एथलेटिक्स एवं बॉक्सिंग प्रतियोगिता में लगभग 1750 प्रतिभागी खिलाड़ी सहभागिता करेंगे। ग्वालियर में 8 से 12 जून तक हॉकी एवं बेडमिंटन प्रतियोगिता में लगभग 1100 प्रतिभागी खिलाड़ी सहभागिता करेंगे। भोपाल में 10 से 13 जून तक फुटबॉल,वॉलीबाल, जूडो एवं टेबल टेनिस में लगभग 2376 प्रतिभागी खिलाड़ी सहभागिता करेंगे।
उल्लेखनीय है कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा कोविड संकटकाल के कारण लगभग 3 वर्ष बाद राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से किया जा रहा है। इसमें विभिन्न राज्य, केंद्र शासित प्रदेश एवं सम्बद्ध इकाइयों के खिलाड़ी सहभागिता करेंगे।
राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों को केन्द्रीय खेल मंत्रालय के सहयोग से अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर भी शालेय क्रीडा प्रतियोगिताओं में शामिल होने का अवसर प्राप्त होता है। देश के विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थी अपने राज्यों में सहभागिता कर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त करते है। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया देश में स्कूली खेलो के आयोजन, प्रोत्साहन एवं संवर्धन केन्द्रीय खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त एक मात्र शीर्ष संस्था है। देश के सभी राज्य, केन्द्र शासित प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर की कुछ शैक्षणिक इकाइयाँ स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया से सम्बद्ध है। फेडरेशन द्वारा सम्बंद्ध इकाइयों के सहयोग से सम्पूर्ण देश में 3 आयु वर्गों में शालेय क्रीडा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X