सेना की मदद से किया जा रहा सृष्टि को निकालने का प्रयास
सीहोर। करीब 300 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में गिरी 3 साल की सृष्टि को निकालने के प्रयास तेज हो गए हैं। सृष्टि को निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के प्रयासों के बाद अब सेना की भी मदद ली जा रही है, लेकिन सृष्टि को निकालने के सारे प्रयास असफल होते जा रहे हैं। कारण कि सृष्टि खुदाई के दौरान होने वाले कंपन की वजह से और नीचे खसकती जा रही है। सृष्टि पहले 29 फीट की गहराई में फंस गई थी, लेकिन अब वह 100 फीट पर पहुंच गई है।
ज्ञात हो कि सीहोर के मुंगावली में मंगलवार को दोपहर के समय 3 वर्षीय सृष्टि खेलते समय अचानक 300 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में गिर गई थी। तभी से सृष्टि को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल 24 घंटे से अधिक समय गुजर चुका है, और सृष्टि को निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। बोरवेल के समानांतर जेसीबी मशीनों से खुदाई की जा रही है, आज सुबह करीब 12 बजे तक 32 फीट ही खुदाई हो सकी थी। बच्ची के पिता राहुल कुशवाह और उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है, वह बस बार-बार एक बात दोहरा रही हे, मेरी बच्ची मुझे दिला दो। घटना स्थल पर पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद है। सृष्टि को निकालने के लिए रस्सी डालकर भी प्रयास किया गया, लेकिन वह भी सफल नहीं हो सका।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बच्ची को निकालने के प्रयास लगातार जारी हैं, हमने आर्मी को कॉल कर मौके पर भेजा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ पहले से ही काम कर रहीं हैं, हमारा पूरा प्रयास है कि बच्ची को सुरक्षित निकाल लिा जाए।
मूवमेंट नहीं आ रहा है नजर
सृष्टि के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए बोरवेल के अंदर इंस्पेक्षन कैमरा भी डाला गया है, बोरवेल में लगातार ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है। एंबूलेंस और मेडिकल टीम भी मौके पर मौजूद है। सीईओ आशीष तिवारी ने बताया कि बच्ची के मूवमेंट नहीं आ रहे हैं, खुदाई में नीचे मिले पत्थर बहुत ही हार्ड हैं, पत्थरों के कारण खुदाई में दिक्कत आ रही है।
प्रशासन
राज्य
कंपन से बोरवेल में और नीचे खिसकी सृष्टि, 100 फीट पर जाकर फंसी
- by indiaflip
- June 7, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 128 Views
- 1 year ago
Share This Post:
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024
Leave feedback about this