November 7, 2024
Uncategorized

60 हजार से अधिक लोगों ने किया सामूहिक सूर्य नमस्‍कार

कलेक्‍टर बोले एकाग्रता बढ़ाने के लिए नियमित करें योग

मथुरा रजक (अधिमान्‍य पत्रकार)

रायसेन। स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म-दिवस “युवा दिवस’’ के उपलक्ष्य में सामूहिक सूर्य नमस्कार जिले के सभी स्कूल-कॉलेजों, आश्रम-शालाओं सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित किया गया। जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में 60 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अभिभावकों तथा जनप्रतिनिधियों ने सूर्य नमस्कार किया। कार्यक्रम के आरंभ में वंदे मातरम तथा मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया। इसके बाद आकाशवाणी द्वारा प्रसारित स्वामी विवेकानंद पर केन्द्रित प्रेरणादायी संस्मरण और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संदेश सुना गया।
स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म-दिवस “युवा दिवस’’ के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय स्थित खेल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन तथा कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा मां सरस्वती देवी एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दुबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीणा, जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एमएल राठौरिया सहित अन्य जिला अधिकारियों, श्री जमना सेन, श्री ब्रजेश चतुर्वेदी सहित अन्य समाजसेवियों, नागरिकों तथा लगभग 4000 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा एक साथ सूर्यनमस्कार, प्रार्थना मुद्रा, अश्वसंत्वासन, पर्वतासन, अष्टांग, नमस्कार भुजंगासन कर सूर्य नमस्कार किया। साथ ही अनुलोम, विलोम, प्राणायाम, भस्त्रिका प्राणायाम एवं भ्रामरी प्राणायाम भी किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सेन ने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती है। वह देश के आध्यात्म गुरू है। सभी को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो को अपनाने, उनके बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है ताकि जीवन को सफल बना सके। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए, आगे बढ़ने के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है। सभी पूरी लगन और मेहनत से पढ़ाई करें और प्रतिदिन योग करें। इससे एकाग्रता बढ़ती है तथा शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि जीवन में संतुलन बहुत आवश्यक है और जीवन को संतुलित करने में योग-ध्यान का महत्वपूर्ण योगदान है। आज पूरा विश्व योग को अपना रहा है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें तथा इसका लाभ प्राप्त करें। शारीरिक, मानसिक विकास के लिए प्रतिदिन सूर्य नमस्कार और प्राणायाम करना चाहिए। सूर्य नमस्कार से शरीर के बाहरी और भीतरी सभी अंगों का सम्पूर्ण व्यायाम होता है। सूर्य नमस्कार से शरीर न केवल स्वस्थ रहता, बल्कि शरीर में नई चेतना और स्फूर्ति का संचार होता है। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार से सकारात्मक उर्जा उत्पन्न होती है जो हमें रचनात्मक कार्यों की ओर अग्रसर करती है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं नियमित सूर्य नमस्कार करें तो उनकी कुषाग्रता में वृद्धि होगी जिसे लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने में सहायक होगी। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीणा, जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एमएल राठौरिया, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री जलज चतुर्वेदी सहित अनेक अधिकारी, समाजसेवी, नागरिक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X