November 7, 2024
जिला रायसेन

अधिकारी क्षेत्रों का दौरा कर योजनाओं की धरातलीय स्थिति का जायजा लें – भार्गव

मथुरा रजक (अधिमान्‍य पत्रकार)

जिला विकास समन्‍वय एवं मूल्‍यांकन समिति की बैठक में शामिल हुए सांसद एवं विधायक

जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक सांसद श्री रमाकांत भार्गव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में सांसद श्री भार्गव ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, एमपीआरडीसी योजना, राष्ट्रीय राजमार्ग तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा जिले में निर्माणाधीन सड़क मार्गो, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा ग्रामीण, उज्जवला योजना तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की विस्तृत समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए। बैठक में सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह, जनपद अध्यक्ष, नगरीय निकाय अध्यक्ष तथा विधायक प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा विगत बैठक के पालन प्रतिवेदन अनुसार की गई कार्यवाही से अवगत कराया गया। साथ ही वर्तमान में योजना के क्रियान्वयन तथा निर्माण कार्यो की प्रगति से भी अवगत कराया गया।
बैठक में सांसद श्री भार्गव ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विकास कार्यो के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नागरिकों तक सुगमता से पहुंचे। साथ ही निर्माण कार्य भी गुणवत्ता के साथ समयावधि में पूर्ण किए जाए। कलेक्टर सहित संबंधित जिला अधिकारी क्षेत्रों का दौरा कर निर्माण कार्यो और योजना के क्रियान्वयन की धरातलीय स्थिति को देखे। किसी भी प्रकार की लापरवाही के कारण कोई भी जरूरतमंद योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर अविवादित नामांतरण, सीमाकंन तथा बंटवारा सहित अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जाए। साथ ही तहसीलदारों से प्रमाण पत्र लिया जाए कि उनके क्षेत्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, अविवादित बंटवारा, फौती नामांतरण का कोई प्रकरण लंबित नहीं है। सांसद श्री भार्गव ने जिले में खाद की उपलब्धता तथा वितरण की भी जानकारी ली। बैठक के अंत में उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जो महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं, उनका पालन किया जाए। आगामी बैठक में इनका अवलोकन किया जाएगा।

सड़क निर्माण कार्यो की समीक्षा

बैठक में सांसद श्री भार्गव द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले में स्वीकृत सड़कों, निर्माणाधीन सड़कों की कार्यप्रगति तथा पूर्व से निर्मित सड़कों की स्थित की समीक्षा की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि योजना के तहत वर्ष 2022-23 में 275.236 किमी लंबाई की 30 सड़के स्वीकृत की गई, जिनमें से 227.87 किमी लंबाई की 13 सड़कों का निर्माण पूर्ण हो गया है। समीक्षा के दौरान विधायक श्री रामपाल सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा कुछ स्वीकृत सड़कों का कार्य प्रारंभ नहीं होने की ओर ध्यान आकृष्ट कराने पर सांसद श्री भार्गव ने कलेक्टर श्री दुबे सहित संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। साथ ही निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण हो, यह भी निर्देश दिए। कलेक्टर श्री दुबे ने बताया कि प्रति सोमवार को टीएल बैठक में निर्माण कार्यो की समीक्षा की जा रही है। साथ ही क्षेत्रों का भ्रमण कर निरीक्षण भी किया जा रहा है। बैठक में चिकलोद-रायसेन मार्ग, अमरावद-भारकच्छ मार्ग, हैदरगढ़-बेगमगंज मार्ग, बेगमगंज-सुल्तानगंज मार्ग, गढ़ी-अहमदपुर मार्ग सहित अन्य मार्गों की भी समीक्षा की गई।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X