November 7, 2024
राजनीति

बीजेपी सांसद हेमामालिनी बोलीं, मुंह सम्‍हालकर बात करें

करें सत्र के दौरान अपशब्‍दों का प्रयोग किया जाना अब आम हो चला हैत। लोकसभा के बजट सत्र के दौरान टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की ओर से इस्तेमाल किए अपशब्द पर मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। इस मामले में बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने मोइत्रा पर पलटवार किया है। हेमा मालिनी ने महुआ मोइत्रा को जुबान संभालकर बोलने की नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें संसद में उत्तेजित नहीं होना चाहिए। यहां पर सभी सम्मानित लोग होते हैं।

वहीं, मोइत्रा ने बुधवार को कहा कि मैंने जो भी कहा सदन में ऑन रिकोर्ड नहीं कहा है, हमें भाजपा पार्टी अब सिखाएगी की संसदीय शिक्षा क्या है और क्या नहीं. यह बड़ी बात नहीं है बल्कि लोकतंत्र के लिए अडानी का 100 बिलियन डॉलर का स्कैंडल बड़ा मुद्दा है, जिसे उठाया गया है।

मोइत्रा ने कहा, कल पूरे देश ने अडानी का नाम सुना. कल विपक्ष ने अडानी पर अपनी बात रखी. नहीं तो पहले अडानी का A बोलने पर ही हमें बिठा दिया जाता था। कल शुभ दिन था लोकतंत्र के लिए कि पूरे देश ने अडानी के बारे मे सच जाना। मोइत्रा ने कहा बीजेपी से हमें एटिकेट नहीं सीखना, हम एप्पल को एप्पल ही बोलेंगे, संतरा नहीं बोलेंगे। मैंने जब से बोलना शुरू किया तब से वो आदमी लगातार मुझे रोका-टोका किया, मुझे प्रिवेलेज करे करना हो तो।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X