November 7, 2024
Popular Trending राजनीति

जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भदौरिया ने सीएससी, लोक सेवा केन्द्र और कियोस्क पहुंचकर ईकेवायसी कार्य का लिया जायजा


लाड़ली बहना योजना के बारे में महिलाओं से की चर्चा, उत्साहित महिलाओं ने कहा योजना की है पूरी जानकारी

रायसेन, 15 मार्च 2023
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 25 मार्च से कैम्प लगाकर पात्रताधारी महिलाओं आवेदन लिए जाएंगे। योजना के तहत आवेदन करने के लिए समग्र आईडी में ईकेवायसी, बैंक खाता आधार से लिंक और डीबीटी इनेबल्ड होना जरूरी है। जिले में कोई भी पात्र महिला मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से छूटे नहीं, इसके लिए कलेक्टर श्री अरविंद दुबे के निर्देशानुसार अभियान के रूप में जिले में सभी पात्रताधारी महिलाओं की समग्र आईडी ईकेवायसी, बैंक खाता आधार से लिंक और डीबीटी इनेबल्ड कराए जाने का काम किया जा रहा है।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा उदयपुरा, बाड़ी और सुल्तानपुर क्षेत्र में कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र तथा एमपी ऑनलाईन कियोस्क पर जाकर महिलाओं की समग्र आईडी में ईकेवायसी कार्य का जायजा लिया गया। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के बारे में चर्चा करते हुए जानकारी ली। महिलाएं लाड़ली बहना योजना के प्रति बेहद उत्साहित हैं। जिला पंचायत सीईओ के पूछे जाने पर महिलाओं ने बताया कि उन्हें योजना की पूरी जानकारी है। वह अपनी समग्र आईडी में ईकेवायसी कराने के लिए आई हुई हैं। महिलाओं ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए और वह आधार से लिंक और डीबीटी इनेबल्ड भी होना चाहिए। सुनीता बाई तथा कमला बाई ने बताया कि उनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है। ईकेवायसी होने के बाद वह बैंक जाकर खाता आधार से लिंक और डीबीटी इनेबल्ड कराएगीं। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भदौरिया ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों से भी अभी तक किए गए समग्र आईडी ईकेवायसी कार्य की जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जनपद सीईओ, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

चारगांव में स्व-सहायता समूह की महिलाओं से की चर्चा

जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भदौरिया ने भ्रमण के दौरान चारगांव पंचायत में पहुंचकर स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि स्व-सहायता समूहों तथा ग्राम की सभी पात्र महिलाओं को योजना के बारे में जानकारी दें तथा योजना का लाभ दिलाने में सहभागी बनें। जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम में किए जा रहे विकास कार्यो तथा विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की भी जानकारी ली।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X