मथुरा रजक, रायसेन।
चैत्र नवरात्र एवं श्री राम नवमी के त्यौहार को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक आयोजित।
बैठक में एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी, सीएमओ एवं थाना प्रभारी रहे मौजूद।
रायसेन। आगामी चैत्र नवरात्रि एवं श्री राम नवमी के त्योहर को लेकर स्थानी पुलिस कंट्रोल रूम में शनिवार की शाम को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें एस डी एम एल के खरे, तहसीलदार एपी सिंह पटेल, एसडीओपी प्रभा शर्मा, सीएमओ ईशांत धाकड़, थाना प्रभारी मनोज सिंह सहित श्री हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारी एवं धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी बैठक में विशेष रूप से मौजूद रहे। शांति समिति की आयोजित बैठक में एसडीएमएल के खरे ने धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों से विचार विमर्श करते हुए आगामी त्योहारों को लेकर सुझाव मांगे एवं प्रशासनिक तौर पर व्यवस्था बनाए जाने पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में चैत्र नवरात्र एवं श्री राम नवमी के पावन अवसर पर निकलने वाले विशाल जुलूस के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई । इस दौरान आयोजकों ने जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराते हुए आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। त्यौहार को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से एसडीओपी प्रभा शर्मा एवं थाना प्रभारी मनोज सिंह ने कहा कि आगामी त्योहारों को आप लोग सभी एकता एवं भाईचारे के साथ मनाएं हमारी ओर से पूरा ध्यान रखा जा रहा है त्योहर के दौरान पुलिस व्यवस्था भी मौजूद रहेगी आपको सेव करना है आज बैठक में मौजूद शांति समिति के सभी सदस्यों ने प्रशासन को पूरी तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक में चैत्र नवरात्रि एवं श्री राम नवमी के त्योहार को लेकर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं करने पर विचार किया गया। शांति समिति की बैठक में एस डी एम एल के खरे तहसीलदार एपी सिंह पटेल एसडीओपी प्रभा शर्मा थाना प्रभारी मनोज सिंह सीएमओ ईशांत धाकड़, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष मनीष बंटी महेश्वरी, भाजपा नेता बृजेश चतुर्वेदी, समाजसेवी महेश श्रीवास्तव, राजकुमार यादव, बद्री प्रसाद पाराशर, राजकुमार यादव, मनोज अग्रवाल, बबलू ठाकुर, कैलाश ठाकुर जितेंद्र शर्मा सूर्या राठौर, सीएल गौर, राहुल परमार, रवि खत्री, बृज बिहारी मिश्रा, दौलत सेन, पार्षद श्री यादव, मनोज यादव, राजू माहेश्वरी, मुकेश शर्मा, मनमोहन बघेल शहद शांति समिति के सदस्य, गणमान्य नागरिक बैठक में शामिल हुए।
Leave feedback about this