मुसीबत में अन्नदाता, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि में थोड़ी किसानों की कमर
मथुरा रजक, रायसेन।
बेमौसम बारिश और जिले भर में हुई ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है। हालांकि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन किसानों के इन जख्मों पर मुआवजे का मरहम लगाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन किसानों के लिए क्या यह काफी होगा। विगत दो-तीन दिन के भीतर कोई भी पानी बारिश में जिले भर में काफी कहर बरपाया है। किसानों की खड़ी फसल तबाह होने से किसान सदमे में है। प्रदेश के मुखिया से लेकर पूरा प्रशासन फिलहाल खेतों में नजर आ रहा है। सभी किसानों को ठंडक बनाने में लगे हुए हैं, भरोसा दिलाया जा रहा है की जल्द सर्वे कर मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
जिले की सिलवानी तहसील के ग्राम लहरिया में सदमे से हुई एक किसान की मौत ने जिला प्रशासन सहित प्रदेश सरकार की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्कता बनाए हुए हैं कि आगे इस तरह की कोई घटना घटित ना हो। किसानों से लगातार बात की जा रही है उन्हें ढांढस भी बंधाया जा रहा है। बेमौसम हुई ओला वृष्टि एवं अति वृष्टि से सिलवानी क्षेत्र में फसलों को भारी नुकसान हुआ है मध्यप्रदेश कॉग्रेस के प्रतिनिधि कवीन्द्र सिंह रघुवंशी सिंहपुर ने सिलवानी तहसील के खेरी , भोडिया गांवों को भ्रमण किया एवं ओला वृष्टि से हुई फसलों के नुकसान का जायजा लिया इस दौरान किसानों से भी बात की। इस दौरान जनपद सदस्य सूरजपाल, सीताराम पटेल,, जाहिर भाई, केदार सिंह, छोटू पटेल, मुकद्दम पटेल सहित किसानों ने बताया कि इस बेमौसम हुई ओला वृष्टि एवं बरसात से फसलों को भारी नुकसान हुआ है कई खेतो की फसलें तो सम्पूर्ण रूप से नष्ट हो गई है ,श्री रघुवंशी ने कहा कि 40 से 50 गांव में ओले से सम्पूर्ण फसल नष्ट हो गई है इसके अलावा पूरी सिलवानी तहसील में अति वृष्टि से गांवों की फसलों को प्रारंभिक रूप से नुकसान का पता चला गया चिगवाड़ा, पिहरिया, कुडाली,, बम्होरी, खमरिया, तुलसीपार वेटर के किसानों ने भी भारी नुकसान की बात कही है । श्री रघुवंशी ने कहा कि कमलनाथ जी एवं पूरी कॉग्रेस पार्टी इस विपदा की घड़ी में किसानों के साथ है और हम शासन से मांग करते हैं कि किसानों को इसके लिए उचित मुआवजा राशि देने की घोषणा करें साथ ही सम्पूर्ण रूप से हुई नुकसान में 40 हजार रु एकड़ एवं 50 % हुई नुकसान में 20 हजार रु प्रति एकड़ के हिसाब से बीमा राशि बीमा कंपनी से दिलवाए। श्री रघुवंशी ने कहा कि केवल कोरे आश्वासन से काम नहीं चलेगा , शासन तुरंत किसानों के पक्ष में कदम उठाए, साथ ही सम्पूर्ण कृषि ऋण माफ करे , यदि शासन ने किसानों के नुकसान पर तुरंत मुआवजे की घोषणा नहीं की तो कॉग्रेस किसानों के हक के लिए सड़कों पर उतरेगी ।
Leave feedback about this