November 7, 2024
जिला रायसेन मध्य प्रदेश

झाड़-फूंक के नाम पर महिला का शारीरिक शोषण करने वाला दुराचारी बाबा पुलिस गिरफ्त में


रायसेन।‌ जिले के सुल्तानपुर पुलिस ने एक दुराचारी बाबा को गिरफ्तार किया है। बाबा के खिलाफ एक भक्त ने बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
थाना सुल्तानपुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 30/12/2021 को प्रकरण की फरियादिया ने थाना आकर आरोपी सुजीत राय उर्फ बाबा निवासी इमलिया के विरूद्ध बलात्कार करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर थाना सुल्तानपुर में अपराध क्रमांक 310/2021 धारा 343, 376(2) (n), 506 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की फरियादिया अनुसूचित जाति की होने से प्रकरण में धारा 3(1) (W-ii, 3 (2) (va) SC/ST Act का इजाफा किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रायसेन श्री विकाश कुमार कुशल निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री अमृत मीणा के मार्गदर्शन में शाहवाल के एसडीओपी बाडी श्री अमित मेश्राम के नेतृत्व में थाना प्रभारी रनजीत सराठे के साथ पुलिस टीम गठित कर आरोपी सुजीत राय उर्फ बाबा, निवासी इमलिया की तलाश प्रारंभ की गई।
दौराने अनुसंधान यह पाया गया कि सुजीत राय उर्फ बाबा, निवासी ग्राम इमलिया थाना सुल्तानपुर का अपने आश्रम में झाड़ फूक हेतु आने वाली महिला अनुयायी का शारीरिक शोषण करता था । सुजीत राय उर्फ बाबा घटना दिनांक से फरार था जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय रायसेन द्वारा 2000 रू. इनाम की घोषणा की गई थी। उक्त आरोपी सुजीत राय घटना दिनांक से लगातार फरार था जो अपना हुलिया बदलते हुये ग्वारीघाट जबलपुर, ताप्ती नदी के किनारे भैंसादेही बेतूल में अलग अलग स्थान पर फरारी काट रहा था। जिसकी पता तलाश हेतु मुखबिर लगाये जाकर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के हरसंभव प्रयास कर रही थी। दिनांक 20/03/2023 को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सुजीत राय के हुलिये का व्यक्ति गाँव में देखा गया है, जो पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये SDOP बाड़ी अमित मेश्राम, थाना प्रभारी सुल्तानपुर दल बल के साथ ग्राम इमलिया पहुँच कर प्रथक प्रथक टीम गठित कर आरोपी के घर की घेरा बंदी कर आरोपी के हुलिये के व्यक्ति को पकड़ा, जिसने पूछताछ में अपना नाम सुजीत राय उर्फ बाबा पिता सुरेन्द्र राय उम्र 34 साल निवासी ग्राम इमलिया अपने घर ग्राम इमलिया का होना बताया एवं जुर्म करना स्वीकार किया जिसे पुलिस द्वारा विधिवत गिरफ्तार किया गया। जिसे माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
प्रकरण का आरोपी बाबा सुजीत राय की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सुल्तानपुर निरीक्षक रंजीत सराठे, आर. 531 प्रताप सिंह राजपूत प्रधान आरक्षक 374 राहुल चौरसे, आर. 768 देवेन्द्र जादोन, आर. 655 अजय यादव, की सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय रायसेन द्वारा टीम को पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X