IndiaFlipNews Action अतीक के बेटे असद का झांसी में एनकाउंटर
Action CRIME एक्सक्लूसिव क्राइम देश राजनीति

अतीक के बेटे असद का झांसी में एनकाउंटर

एनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया पर छाए योगी और यूपी पुलिस

उमेश पाल हत्याकांड में फरार अतीक अहमद के बेटे असद का यूपी एसएटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर कर दिया गया है। इस घटना के बाद से ही असद फरार चल रहा था। इस एनकाउंटर के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया पर छा गए हैं।

लखनऊ: उमेश पाल (Umesh Pal) हत्याकांड में 5 लाख के इनामी असद अहमद के मारे जाने के बाद सोशल मीडिया पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ छा गए हैं। माफिया अतीक अहमद का बेटा इस हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा था। यूपी एसटीएफ की टीम लगातार उसका पीछा कर रही थी लेकिन वह हर बार बच निकलने में सफल हो जा रहा था। पर आज झांसी में वह घिर गया। एसटीएफ ने बयान जारी कर कहा कि डेप्युटी एसपी नवेंदु और डेप्युटी एसपी विमल के नेतृत्व में झांसी में दोनों बदमाशों को ढेर कर दिया गया।

सोशल मीडिया पर छा गए सीएम योगी

माफिया अतीक के बेटे के एनकाउंटर के मारे जाने की खबर आते ही सोशल मीडिया पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ छा गए। लोग उनकी तारीफों के पुल बांधने लगे। सोशल मीडिया में यूपी के सीएम योगी के विधानसभा में उनके मिट्टी में मिला दूंगा वाले बयान को लोग सोशल मीडिया में ट्वीट कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर यूपी के सीएम का मिट्टी में मिला दिया बयान हैशटैग से लोग ट्वीट कर रहे हैं। उधर, इस एनकाउंटर के बाद उमेश पाल के परिवार ने कहा कि सरकार ने उनकी आवाज सुनी है। उन्हें न्याय मिला है। यूपी के डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हत्यारे को सजा दी गई है।

Exit mobile version