अतीक की रिमांड पर प्रयागराज कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा
पुलिस ने तैयार की 200 सवालों की लिस्ट, गैंगस्टर अपने वकील से अलग मुलाकात चाहता है
उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने के नामजद अभियुक्तों अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस अदालत से दोनों की रिमांड मांग की है।
अधिवक्ता उमेश पाल हत्याकांड के नामजद अभियुक्तों अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज की नैनी जेल से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में पेश किया गया। उमेश के कत्ल की साजिश को बेनकाब करने के लिए उन दोनों से पूछताछ के लिए पुलिस ने अदालत से कस्टडी रिमांड मांगी है। कोर्ट परिसर के बाहर वकीलों ने अतीक के विरोध में जमकर नारेबाजी की, साथ ही पत्रकारों से साथ भी बदसलूकी की।
सुनवाई के बाद कोर्ट ने रिमांड पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। दोनों को नैनी जेल से एक ही प्रिजन वैन से प्रयागराज CJM कोर्ट लाया गया। इस दौरान अतीक अहमद ने अपने वकील से अलग मुलाकात की इजाजत मांगी।
उधर, पुलिस के पास 200 सवालों की लिस्ट है। उसने अदालत से 14 दिन की रिमांड की मांग की है। वह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पकड़े गए सदाकत को सामने बैठाकर भी दोनों से सवाल-जवाब करेगी।