भोजपुर विधानसभा से सर्वाधिक 19 फार्म जमा हुए जिसमें 4 निरस्त, 1 होल्ड पर
रायसेन। भोजपुर विधानसभा की हाई प्रोफाईल सीट एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेन्द्र पटवा का नामांकन होल्ड पर रखा गया है। दरअसल उनके नामांकन फार्म पर आपत्ति लगाई गई थी कि उन्होंने अपने शपथ पत्र में गलत जानकारी दर्ज की है। जानकारी के अनुसार सुरेन्द्र पटवा द्वारा विहित प्रारूप में न तो शपथ पत्र प्रस्तुत किया गया है और न ही अपने शपथ पत्र में आपराधिक प्रकरणों की सही जानकारी प्रस्तुत की है।
ज्ञात हो कि भोजपुर विधानसभा से सर्वाधिक 19 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन फार्म जमा किए थे, जिनमें आवेदनों की संवीक्षा के बाद 4 अभ्यर्थियों के नामांकन फार्म निरस्त हो गए हैं, वहीं भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र पटवा के नामांकन पर आत्ति लगने के बाद उसे होल्ड पर रखा गया है, जिसका निराकरण कल बुधवार को किया जाएगा। भोजपुर विधानसभा से 14 नामांकन फार्म सही पाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र पटवा के नामांकन आवेदन के साथ संलग्र शपथ पत्र में आपराधिक प्रकरणों के संबंध में गलत जानकारी देने को लेकर लगी आपत्ति पर रिटर्निंग अधिकारी चंद्रशेखर श्रीवास्तव ने आपत्तियों के निराकरण हेतु 1 नवम्बर मंगलवार तक का समय दिया था। इस मामले में सुरेन्द्र पटवा द्वारा प्रस्तुत शपथ पत्र एवं आयकर रिटर्न की सही जानकारी नहीं देने को लेकर आपत्ति दर्ज की गई है। इस मामले में विधि के जानकारों का कहना है कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा निर्वाचन में आपराधिक प्रकरणों की जानकारी के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं। कुल मिलाकर इस मामले में सुरेन्द्र पटवा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, सूत्रों की मानें तो सुरेन्द्र पटवा ने जो शपथ पत्र में 167 मामलों की जानकारी दी है, उन मामलों की संख्या कहीं अधिक है।
जिले के चारों विधानसभाओं से 50 अभ्यर्थियों ने जमा किए नाम निर्देशन पत्र
रायसेन जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए विधानसभा आम निर्वाचन-2023 की अधिसूचना जारी होने की दिनांक 21 अक्टूबर से अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक कुल 50 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र 140-उदयपुरा के लिए 09 अभ्यर्थियों ने, 141-भोजपुर के लिए 19 अभ्यर्थियों ने, 142-सांची के लिए 12 अभ्यर्थियों ने तथा 143-सिलवानी के लिए 10 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 02 नवंबर गुरुवार तक नाम वापस ले सकेंगे।