रायसेन। पति की मौत के बाद विदिशा अपने मायके जाकर रहने लगी, लेकिन उसकी बेटी अपनी दादी के साथ ही रायसेन में रहकर पढ़ाई करती है। उसकी अक्सर उसे विदिशा अपने साथ रखने के लिए दबाव बनाती। इसी बात से परेशान होकर दादी ने आवेदन देकर समाधान की गुहार लगाई। दोनों पक्षों को सहमति से तय हुआ कि अब पौती दादी के साथ ही रहेगी और उसकी मां उस पर अपने साथ रहने का दबाव नहीं बनाएगी।
इसी तरह अन्य प्रकरण में पति ने आवेदन देकर कहा था कि उसकी पत्नी उसके साथ नहीं रह रही। करीब 23 साल पहले उसकी शादी भोपाल में हुई थी। 15 साथ वे लोग रायसेन साथ मे रहे, इसके दोनों भोपाल जाकर किराए के मकान में रहने लगे। 8 साल भोपाल में रहने के बाद कुछ दिन पहले पति भोपाल मर काम नहीं मिलने के कारण रायसेन अपने घर लौट आया, लेकिन पत्नी ने रायसेन आकर रहने से साफ मना के दिया। दोनों पक्षों को काउंसलिंग के बाद आखिर पति अपना रिश्ता बचाने वापस भोपाल जाकर रहने को तैयार हो गया। मंगलवार को कुल 12 प्रकरण रखे गए, जिनमें से 4 निराकृत किए गए व 8 में आगामी तारीख दी गई है।
बैठक में एसडीओपी मोहन सारवान, अध्यक्ष कैलाश श्रीवास्तव, काउंसलर चेतन राय, महिला थाना प्रभारी वैष्णवी जैन, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण प्रसाद, गणेश रघुवंशी, आरक्षक लोकेंद्र मौर्य उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि एसपी विकास शहवाल के निर्देशन में हर मंगलवार को एसडीओपी कार्यालय में परिवार परामर्श केंद्र की बैठक आयोजित की जाती है, जिसके माध्यम से पारिवारिक विवादों को आपसी सहमति से सुलझाने का प्रयास किया जाता है।
मोबाइल में मिलीं पति की रंगरेलियां
पति के किसी अन्य महिला से संबंध के चलते पत्नी उसे छोड़कर अपनी ससुराल आगरा से मायके आ गई। उसने सुनवाई के दौरान बताया कि उसे पता चला है उसके पति ने मथुरा जाकर किसी अन्य महिला से शादी भी कर ली है। हालांकि उसके पास इसका कोई ठोस प्रमाण नही था। पति ने बताया कि ये सरासर गलत आरोप है। वह हर तरीके से पूछने पर इस बात से इनकार करता रहा कि उसके किस अन्य महिला से कोई संबंध हैं। पत्नी की शंका के आधार पर कि उसका पति किस महिला से मोबाइल पर चेटिंग करता है, पति का मोबाइल चैक किया तो उसमें उसकी सारी रंगरेलियां उजागर हो गईं। उसके मोबाइल में अन्य महिला से साथ सैकड़ों आपत्तिजनक तस्वीरे मिली। साथ ही उसके साथ चेटिंग, वीडियो कॉल व आडियों काल भी मिले, जो उसके अन्य महिला के साथ उसके संबंध को दर्शा रहे थे। उस महिला के नंबर को अपने छोटे भाई की पत्नी के नाम से सेव किया था। मोबाइल से मिली तस्वीरें देखकर युवक के घरवाले भी स्तब्ध रह रहे। पत्नी ने उसके साथ संबंध रखने से साफ इंकार के दिया। इस प्रकरण में पक्षकार को न्यायालय में जाने की सलाह दी गई है।
एक्सक्लूसिव
अब दादी के साथ ही रहकर पड़ेगी पौती, मां नहीं बनाएगी दबाव
अब दादी के साथ ही रहकर पड़ेगी पौती, मां नहीं बनाएगी दबाव
– पत्नी बोली नहीं रहेगी रायसेन, रिश्ता बचाने पति हुआ भोपाल रहने को राजी
- by indiaflip
- October 17, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 309 Views
- 1 year ago
Share This Post:
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024
Leave feedback about this