November 7, 2024
जिला रायसेन मध्य प्रदेश

इधर शिव आराधना में डूबा हुआ था परिवार, उधर चोर दिखा रहा था अपना कमाल

शातिर चोर आया पुलिस गिरफ्त में

रायसेन। महाशिवरात्रि के दिन जहां एक और सभी भगवान भोलेनाथ को मनाने में लगे हुए थे वही एक शातिर चोर के दिमाग में कुछ अलग ही लानी चल रही थी। पिछले दिनों महाशिवरात्रि पर्व पर शहर में एक चोरी हुई थी जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है।महा शिवरात्री के दिन नगर रायसेन के भारत नगर कालोनी की चोरी का कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है जानकारी है कि दिनांक-18/02/23 महाशिवरात्री को नगर रायसेन के भारत नगर कालोनी में दिन के समय फरियादी भगवानदास चिड़ार के घर से अज्ञात चोर द्वारा सोने चांदी के जेवरात व नगदी रुपये की चोरी की घटना होने पर पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकाश कुमार शहवाल द्वारा दिन के समय चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये अपने कुशल निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीना व एसडीओपी रायसेन श्रीमती अनीता प्रभा शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली रायसेन- जगदीश सिंह सिददु के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी व माल मशरुका की तलास व पतारसी हेतु सउनि सतीश जालवान, सउनि मुकेश चोरसिया, प्र. आर. 22 अमित राजपूत, आर. 23 संजीव धाकड़ की टीम गठित की गई।
आरोपियों की तलास व पतारसी के दौरान तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मिली जानकारी पर घटना में प्रयुक्त वाहन व संदेही गुप्ताजी पारदी पिता कोयल पारदी उम्र 32 साल निवासी महानीम चोरहा थाना शमसाबाद जिला विदिशा की तलास की गई तथा उसके मिलने पर हिक्मातमली से पूछताछ करने पर उसाने महाशिवरात्री के दिन भारत नगर रायसेन मे सोने चांदी के जेवरात व नगदी रुपये की चोरी करना स्वीकार किया आरोपी को पुलिस रिमांड मे लेकर बारीकी से पूछताछ करने पर उससे सोने चांदी के जेवरात व नगदी रुपये कुल कीमती करीवन 2.50 लाख व घटना में प्रयुक्त मारुती सुजुकी ए-स्टार कार जप्त किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी व मशरुका बरामदगी करने में थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिंह सिददु, उनि वीरेंद्र सेन, सउनि सतीश जालवान, सउनि मुकेश चौरसिया, सउनि मनोज मेहरा, प्र, आर. अमितराजपूत, आर. संजीव धाकड़ की मुख्य भूमिका रही।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X