November 7, 2024
एक्सक्लूसिव

एक विवाह ऐसा भी जिसमें खर्च होने वाली राशि गरीब बच्चों की पढ़ाई में लगाई

आमतौर पर शादी विवाह में लोग अनाप-शनाप पैसा खर्च कर अपना रुतबा कायम करना चाहते हैं। लेकिन अधिकारी वर्ग में एक दंपत्ति ऐसे भी हैं जिनके पास पैसों की कोई कमी ना होते हुए भी उन्होंने अपना विवाह सादगी पूर्ण माहौल में रचाया। इतना ही नहीं विवाह में खर्च होने वाली राशि को उन्होंने गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए दान कर दी। मध्यप्रदेश पुलिस भोपाल में पदस्थ पंकज सूर्यवंशी (सब इंस्पेक्टर, C.I.D.) एवं सहकारिता विभाग सिवनी में पदस्थ विजेता सूर्यवंशी(सहकारिता विस्तार अधिकारी) ने 01 फरवरी 2023, बुधवार को कलेक्ट्रेट भोपाल स्थित रजिस्टार ऑफिस में विवाह पंजीयन अधिकारी श्री दिलीप यादव के समक्ष “रजिस्टर्ड शादीी” की एवं वैदिक रीति से वरमाला-फेरे लिए। “इन्होंने विवाह पूर्व माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के साथ स्मार्ट सिटी पार्क में संधारित विवाह खर्च को आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों की बेहतर शिक्षा हेतु उपयोग करने का संकल्प लेकर पौधारोपण भी किया! माननीय मुख्यमंत्री जी ने दोनों को आशीर्वाद एवम शुभकामनाएं दी, साथ ही बेटियों की शिक्षा हेतु समर्पित इनकी सार्थक सोच की सराहना की”। ये विवाह बिना बैंड-बाजा-बारात, बिना दहेज उपहार, बिना कार्ड, बिना किसी फिजूलखर्ची के एकदम सादगी से सम्पन्न हुआ!हालांकि ये लव मैरिज नहीं, बल्कि एक अरेंज मैरिज है। दोनों के माता-पिता एवं परिवारजन इस विवाह में शामिल हुये। सभी को उपहार स्वरूप *एक पौधा* दिया गया! पंकज और विजेता ने बताया कि इस अवसर को यादगार बनाने के लिए वे *पंकवि फाउंडेशन* और *एकता लाइब्रेरी* की स्थापना कर रहे है, जिसका उद्देश्य लड़कियों की शिक्षा के लिए काम करना है। इस तरह सादगी से विवाह करके बचे हुए पैसों को अपने *पंकवि फाउंडेशन* के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर बालक-बालिकाओं की शिक्षा (विशेषकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही लड़कियों की शिक्षा ) के लिए खर्च करना चाहते हैं।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X