November 7, 2024
जिला रायसेन प्रशासन

कलेक्टर श्री दुबे के निर्देश पर जनसुनवाई में आए प्रदीप लोधी की समस्या का हुआ त्वरित निराकरण

रायसेन, 06 जून 2023
कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे को अवगत कराते हुए आवेदक श्री प्रदीप लोधी ने बताया कि गेहूॅ उपार्जन वर्ष 2023-24 में प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित, रायसेन के कृषक सदस्य श्रीमति सावित्री बाई द्वारा कृषक पंजीयन कं. 222300040968 से उपार्जन केन्द्र सावित्री वेयर हाउस पर 154.50 क्विंटल गेहूँ तुलवाया गया था जिसकी राशि 3,28,311 रू का भुगतान हो गया है किन्तु मेरी स्लॉट बुकिंग की अवधि निकल जाने के कारण मेरे द्वारा 145 क्विंटल गेंहूँ की तुलाई अन्य कृषक के पंजीयन पर सावित्री वेयर हाउस पर ही कराई गई थी, जिसका भुगतान मुझे प्राप्त नहीं हुआ है। कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा श्री लोधी की शिकायत पर तत्काल संज्ञान में लिया जाकर संबंधित विभागीय अधिकारियों के माध्यम से कृषक श्रीमति सावित्री बाई को खाता क्रं. 665010027387 में उपार्जित गेंहूँ 145 क्विंटल की राशि 3,08,125 रू का भुगतान कराया गया।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X