रायसेन। रायसेन-सागर मार्ग पर पाटनदेव के आगे स्थित टोलनाका दोबारा शुरू हो गया है। इस बार इसका ठेका एमकेआर ग्रुप का हुआ है। हालांकि यह टोल नाका सिर्फ कामर्शियल वाहनों के लिए है, लेकिन आज पहले ही दिन आमजन टोल कर्मियों की मनमानी का शिकार हुए। टोल कर्मियों द्वारा कामर्शियल वाहनों के अलावा अन्य वाहनों से भी राशि वसूली जा रही थी, जिसको लेकर टोल नाके पर वाहन चालकों एवं टोल कर्मियों के बीच विवाद हो गया। टोल कर्मियों एवं वाहन चालकों के बीच तीखी नोंक-झोंक भी हुई, जिसकी वजह से वाहन चालकों ने अपने वाहनों को सड़क पर खड़ेकर हाईवे पर जाम लगा दिया। करीब आधा घंटे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। एसडीएम एलके खरे के फोन पर हस्तक्षेप के बाद टोल कर्मियों ने लोकल वाहनों को निकलने दिया, तब जाकर मामला शांत हो सका। एमकेआर ग्रुप द्वारा यहां हल्के वाहनों से 85 रुपए, ट्रक सहित अन्य भारी वाहनों से 205 एवं मल्टी एक्सल वाहनों से 410 रुपए वसूले जा रहे हैं। हालांकि यहां सिर्फ कामर्शियल वाहनों से ही टोल वसूला जाना है, लेकिन टोल कर्मियों की मनमानी के चलते आज आम लोगों को परेशान होना पड़ा।
Curiosity
Marine
जिला रायसेन
मध्य प्रदेश
राज्य
कामर्शियल वाहनों के लिए शुरू हुआ टोल नाका, पहले ही दिन हुआ विवाद, प्रशासन द्वारा दी गई समझाइश के बाद शांत हुआ मामला
- by indiaflip
- April 6, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 178 Views
- 2 years ago
Share This Post:
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024
Leave feedback about this