उदयपुरा। मंगलवार को उदयपुरा के कुचवाड़ में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था, इस दौरान गोली चलने से दो लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में सरपंच एवं उसका चचेरा भाई शामिल था। घटना के दूसरे दिन मृतकों के परिजनों ने बरेली उप स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर शव लेने से इंकार करते हुए धरना प्रदर्शन कर दिया। मृतक के परिजनों का कहना था कि आरोपियों के घर पर बुल्डोजर चलाया जाए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को जमीन नपती के दौरान रघुवंशी समाज के दोनों पक्षों में जमकर विवाद हो गया था। इस दौरान हुई गोलीबारी में सरपंच पति जितेन्द्र रघुवंशी और उसके चचेरे भाई विवेक रघुवंशी की मौत हो गई थी। जबकि मृतक पक्ष के रितेश रघुवंशी और चंदन सिंह यादव घायल हुए थे। मौके पर नपती कराने पहुंचे पटवारी अजय धाकड़ और रोजगार सहायक रमाकांत रघुवंशी को भी चोटें आई थीं। इसी घटना को लेकर बुधवार को मृतक के परिजनों ने हंगामा किया। परिजनों ने आज शव लेने मना कर दिया और बरेली उप स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर ही धरने पर बैठ गए। परिजनों ने आरोपी परिवार की संपत्ति कुर्क करने सहित आरोपियों के मकान पर बुल्डोजर चलाने की मांग की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को समझाईश दी तथा मामले को शांत कराया।
Leave feedback about this