November 7, 2024
जिला रायसेन राजनीति राज्य

कोर ग्रुप की बैठक में बनाई रणनीति, डैमेज कंट्रोल में जुटी भाजपा…


रायसेन।जिला भाजपा कार्यालय में कोर ग्रुप की बैठक आयोजित की गई।लेकिन इस महत्वपूर्ण बैठक के कवरेज के लिए भाजपा नेताओं सत्ता संगठन के पदाधिकारियों ने मीडिया से परहेज करते हुए दूर रखा।बैठक जिला संगठन प्रभारी सुधीर अग्रवाल, पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, जिले के प्रभारी व स हकारिता मंत्री डॉ अरविंद भदौरिया, सिलवानी विधायक रामपाल सिंह राजपूत पूर्व विधायक रामकिशन पटेल किशोर रमानी धर्मेंद्र चौहान की मौजूदगी में हुई।भाजपा के पित्र पुरुष स्व.कैलाश जोशी के पुत्र दीपक जोशी सहित एक और भाजपा के पूर्व विधायक बघेल के कांग्रेस में शामिल होने पर भाजपा को करारा झटका लगा है।भाजपा खेमे में नाराज चल रहे नेताओं की बयानबाजी से पार्टी में हलचल मची है, वहीं डैमेज कंट्रोल में जुटी भाजपा नाराज नेताओं को मनाने में जुटी है। संगठन पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। वे ऐसे नेताओं से चर्चा कर उनकी नाराजगी का कारण जानकर दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। संभागीय प्रभारियों से उनके संभाग की रिपोर्ट मांगी गई है। कहा गया है, जहां नाराजगी है, वहां समन्वय बनाएं। जरूरत हो तो उनसे विचार विमर्श भी करें। उनकी रिपोर्ट के बाद ही आगे की रणनीति तय होगी। कोशिश यह है कि भाजपा का कोई कार्यकर्ता पार्टी न छोड़े। रायसेन में बीजेपी कार्यालय में आयोजित कोर ग्रुप की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाए गए जनसेवा अभियान को प्राथमिकता से सफल बनाना होगा। संभागीय बैठक के बाद भाजपा की जिला स्तरीय बैठक में जिला संगठन कर प्रदेश के संगठन प्रभारी शिवप्रकाश ने घर बैठे कार्यकर्ताओं को भी सम्मान देने की बात कही थी।वहीं जिला संगठन प्रभारी सुधीर अग्रवाल पार्टी जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने नसीहत देते हुए कहा कि रूठे कार्यकर्ताओं को मनाएं और पार्टी की विचारधारा को जन जन पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ें।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X