रायसेन।जिला मुख्यालय पर पिछले 2 दिनों से बारिश का दौर थम गया है ।जिसके चलते गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा है। वहीं मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत कंपनी की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। कम वोल्टेज की वजह से कूलर पंखे शो पीस बन कर रह गए हैं।
रायसेन में आज सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए हुए थे दोपहर के वक्त तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा था। दरअसल रायसेन में पिछले 2 दिनों से अच्छी तरह से बारिश नहीं हुई है। फुहार वाली रिमझिम बारिश होकर बादल विदा हो जाते हैं।जिसके बाद से गर्मी पड़ रही है। लोग परेशान हैं। शुक्रवार की दोपहर के समय काली घटा छाई हुई थी। लोगों को राहत मिलने की बारिश होने की संभावना थी कुछ समय बाद बादल छाए थे लेकिन बारिश नहीं हुई।
विद्युत कंपनी की लापरवाही के चलते लोग परेशान हैं…..
कम वोल्टेज के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात नहीं मिल पा रही है लोग विद्युत मंडल में कई बार शिकायत कर चुके हैं ।लेकिन वोल्टेज की समस्या हल नहीं हो पा रही है ।
गल्ला मंडी गेट इलाके के लोगों का कहना है कि विद्युत कंपनी मेंटेनेंस के नाम पर कई घंटे विद्युत सप्लाई बंद रखती है इसके बावजूद कम वोल्टेज की समस्या बनी हुई है ।उमस की वजह से घरों में रहना मुश्किल हो रहा है और ऊपर से कम वोल्टेज ने जीना मुश्किल कर दिया है विद्युत मंडल कंपनी में कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
राहुल परमार अमन शर्मा ने बताया पानी गिर नहीं रहा गर्मी इतनी तेज पड़ रही है और उमस ने परेशानी और बढ़ा दी है, कूलर पंखे सही से काम नहीं कर पा रहा है , पंखे के सामने बैठने के बाद भी पसीना बह रहा है।
मौसम
गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल : कम वोल्टेज ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
- by indiaflip
- July 21, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 94 Views
- 1 year ago
Share This Post:
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024
Leave feedback about this