November 7, 2024
जिला रायसेन प्रशासन राजनीति

जनता के हितों और प्रदेश के विकास के लिए सतत् काम कर रही है सरकार- स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी

मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के तहत स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने हितग्राहियों को प्रदान किए वाहन

रायसेन, 24 जुलाई 2023
रायसेन स्थित वन परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के तहत चयनित हितग्राहियों को वाहन वितरण कार्यक्रम का स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित हितग्राहियों तथा नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार भी मिले और शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर राशन भी समय से पहुंचे, जिससे कि हितग्राहियों को परेशानी ना हो। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना प्रारंभ की गई।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि अभी तक जो युवा दूसरों के लिए काम करते थे, मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना की मदद से आज वह स्वयं के वाहन के मालिक बने है। इस योजना से युवाओं को रोजगार तो मिला ही है, साथ ही पारिवारिक, आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण भी हुआ है। आज युवाओं को वाहन की चाबी सौंपी गई हैं। यह युवा और उनके परिवार की खुशियों का खजाना है। युवाओं को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत वाहन क्रय करने के लिए बैंकों से ऋण उपलब्ध कराया गया। साथ ही अनुदान राशि भी प्रदान की जा रही है। इन वाहनों का उपयोग शासकीय उचित मूल्य राशन की दुकानों पर राशन सामग्री का परिवहन-उठाव निर्धारित मापदंड के अनुसार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार द्वारा जनता के हितों के लिए जनकल्याण की योजनाएं तथा मध्यप्रदेश के विकास के लिए काम किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि योजना के तहत जिले में वर्तमान में 17 सेक्टर निर्धारित हैं जिनमें से 13 सेक्टरों में मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के तहत युवाओं को वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। सांची विधानसभा क्षेत्र में पांच सेक्टर निर्धारित हैं जिनमें विकासखण्ड सांची में तीन और विकासखण्ड गैरतगंज में दो सेक्टर है। सांची विधानसभा क्षेत्र के तीनों सेक्टर तथा गैरतगंज विकासखण्ड के एक सेक्टर के लिए वाहनों की चाबी आज प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि मप्र सरकार द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए, हर वर्ग के विकास और कल्याण के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं। किसानों के लिए, युवाओं के लिए, महिलाओं के लिए, बेटियों के लिए, वृद्धजनों के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा ने भी उपस्थित हितग्राहियों, नागरिकों को संबोधित किया।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के तहत युवाओं को शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर राशन सामग्री पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत युवाओं को वाहनों के लिए बैंक से ऋण उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत रायसेन जिले के विकासखण्डों में अभी 17 सेक्टर निर्धारित किए गए हैं जिसमें विकासखण्ड सांची में तीन, गैरतगंज में दो, बेगमगंज में दो, सिलवानी में दो, उदयपुरा में दो, बाड़ी में तीन और औबेदुल्लागंज में तीन सेक्टर निर्धारित हैं। अभी प्रथम चरण में जिले में 13 सेक्टरों में हितग्राहियों को मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के तहत वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। द्वितीय चरण में शेष चार सेक्टरों में हितग्राहियों को वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शहवाल, श्री जमना सेन, श्री राकेश शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित रहे।
पीआरओ/स0क्र0 118/07-2023

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X