रायसेन।मप्र लोक सेवा आयोग इन्दौर द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2022 21 मई 2023 को ओएमआर आधारित विधि से जिला मुख्यालय रायसेन में बनाए गए ।परीक्षा केन्द्रों पर दो सत्रों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
यह परीक्षा 21 मई को जिला मुख्यालय रायसेन में बनाए गए परीक्षा केन्द्र 31/1 शासकीय कन्या महाविद्यालय रायसेन में, परीक्षा केन्द्र 31/2 शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज गल्ला मण्डी के पीछे रायसेन में, परीक्षा केन्द्र 31/3 शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर रोड रायसेन में, परीक्षा केन्द्र 31/4 स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सागर रोड रायसेन में, परीक्षा केन्द्र 31/5 शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय रायसेन में, परीक्षा केन्द्र 31/6 अशास. शाईनिंग पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय रायसेन में, परीक्षा केन्द्र 31/7 अशास. प्रेसिडेन्सी कॉलेज (ब्लाक-बी) रायसेन में, परीक्षा केन्द्र 31/8 अशास. राजीव गांधी महाविद्यालय गोपालपुर विदिशा रोड रायसेन तथा अशास. प्रेसिडेन्सी कॉलेज (ब्लाक-ए) रायसेन में दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। इन परीक्षा केंद्रों पर लगभग 2350 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा नियंत्रक, मप्र लोक सेवा आयोग इन्दौर के प्रदत्त निर्देशों के परिपालन में उक्त परीक्षा सम्पादन हेतु अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
नौकरी
प्रशासन
राज्य
शिक्षा
जिला मुख्यालय पर 21 मई को आयोजित होगी राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2022
- by indiaflip
- May 20, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 146 Views
- 1 year ago
Share This Post:
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024
Leave feedback about this