सिलवानी। आए दिन स्कूल वाहनों में हो रहे हादसों के बाद भी प्रायवेट स्कूल संचालक अपने फायदे के लिए नौनिहालों के जीवन से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे है। पिछले दिनों 2 फरवरी को तुलसीपार के प्रायवेट स्कूल का वाहन भी दुर्घटना का शिकार हुआ था जिसमें कई बच्चों को चोटें आई थी घटना के बाद एसडीएम की उपस्थिति में तहसील कार्यालय में प्रायवेट स्कूल संचालकों की बैठक सम्पन्न हुई थी जिसमें एसडीएम ने सभी स्कूल संचालकों को अपने विद्यालय के वाहनों को अपडेट रखने के निर्देश दिये थे। इसके बावजूद भी नगर के एक स्कूल का वाहन को प्रायमरी स्कूल के बच्चे धक्का देते नजर आने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मीडिया टीम ने उक्त वायरल वीडियो की खोजबीन की तो पाया कि उक्त वीडियो शुक्रवार के दोपहर में उदयपुरा रोड पर धक्का लगाने का है। और उक्त वाहन संस्कार बैली का बताया जा रहा है। जब स्कूल के बच्चे छुट्टी होने पर अपने घर जा रहे थे तो स्कूल का वाहन क्रमांक एमपी 49 बीबी 1468 कंडम होने पर प्रायमरी क्लास के बच्चे स्वयं ही धक्का लगा रहे थे। नियमानुसार स्कूल वाहन में पीले कलर और टेक्सी कोटे का परिवहन विभाग में पंजीयन होना चाहिये। परंतु अपनी राजनैतिक पकड़ के चलते प्रशासन के नियमों को बलाये ताक में रखकर कम लागत में अधिक मुनाफे के फेर में संचालक नौनिहालों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे है।
इस संबंध में एसडीओपी राजेश तिवारी का कहना है कि प्रायवेट स्कूल वाहन में छोटे बच्चो से धक्का लगाने की जानकारी मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है वायरल वीडियो की जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
जिला रायसेन
जोर लगाकर हईया… कण्डम वाहन को प्राइमरी स्कूल के बच्चे लगा रहे धक्का
- by indiaflip
- March 4, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 252 Views
- 2 years ago
Share This Post:
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024
Leave feedback about this