November 7, 2024
Uncategorized

ट्रेन के ब्रेक शू चिपके, यात्रियों में हड़कंप

हरदा। काशी एक्सप्रेस की जनरल बोगी के ब्रेक शू गर्म होकर चिपक गए, जिससे उठने वाला धुंआं यात्रियों की बोगी में भर जाने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। हादसा मंगलवार शाम बताया जा रहा है। रेलवे गेटमैन की सूचना पर ट्रेन को भिरंगी रेलवे स्टेशन पर रोका गया। ट्रेन के रुकने के बाद सवार यात्री नीचे उतरने लगे। इसके बाद रेल कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन पर रखे अग्निशमन यंत्र से ब्रेक शू में लगी आग पर नियंत्रण किया। करीब पच्चीस मिनट बाद जब आग से गर्म हुए पहियों के ठंडे हुए तो ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

हालांकि रेलवे अधिकारी इस घटना को सामान्य बता रहे हैं, लेकिन जिस तरीके से आग की लपटें दिखी और धुआं उठा उससे ट्रेन में सवार यात्री किसी बड़ी अनहोनी की आशंका लिए डर गए थे। डाउन काशी एक्सप्रेस खिरकिया रेलवे स्टेशन से लगभग सवा छह बजे हरदा के लिए रवाना हुई। इसी दौरान ट्रेन के इंजन से चौथे नंबर की जनरल बोगी के आगे और पीछे वाले पहिए के ब्रेक जाम हो गए। ट्रेन रफ्तार में कुड़ावा रेलवे स्टेशन क्रास करते हुए भिरंगी की तरफ आ रही थी। रेलवे गेट नंबर 198 पर गेटमैन ने पहियों के ब्रेक शू में लगी आग को देखकर तत्काल भिरंगी रेलवे स्टेशन मास्टर को सूचना दी। उन्होंने ट्रेन के ड्राइवर को घटना की जानकारी देकर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को खड़ा करवाया।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X