रायसेन।ताईक्वांडो क्लब पुलिस लाइन के खिलाड़ियों ने सागर में आयोजित प्रतियोगिता में अपने उत्कृष्ट खेल के जौहर दिखाकर रायसेन जिले का नाम मध्यप्रदेश में रोशन किया है।
क्लब के खिलाड़ी नीरज मीणा का राष्ट्रीय स्तर पर चयन के साथ कैंडेट बालक वर्ग में रायसेन ने मध्यप्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।पदक प्राप्त खिलाड़ियों को रक्षित व निरीक्षक कविता डामोर द्वारा पदक पहनाए गए।
35 वीं राज्य स्तरीय सीनियर एवं सातवीं कैडेट बालक बालिका ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 14 से 16 जुलाई 2023 सागर में किया गया ।जिसमें पुलिस ताइक्वांडो क्लब रायसेन के खिलाड़ियों ने भाग लिया ।मास्टर ट्रेनर दिनेश दिवाकर ने बताया कि पुलिस ताइक्वांडो क्लब पुलिस विभाग एवं खेल और युवा कल्याण विभाग रायसेन द्वारा निशुल्क संचालित ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर 1 स्वर्ण ,4 रजत ,6 कांस्य पदक प्राप्त कर कैडेट बालक वर्ग में मध्यप्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।कैडेट बालक वर्ग में नीरज मीणा (स्वर्ण पदक) प्राप्त करने पर दिनांक 28 से 30 जुलाई 2023 तक लखनऊ में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन हुआ है।रोमित ओड (रजत पदक) ,पारस शर्मा (कांस्य पदक), शौर्य कुशवाहा (कांस्य पदक), कैडेट बालिका वर्ग में कोम्या यादव (रजत पदक), प्रतिक्षा ठाकुर (रजत पदक), क्रेडेट बालिका पुमसे ग्रुप में योगिता कुशवाह (कांस्य पदक) अदिति गौर (कांस्य पदक), प्रतिक्षा ठाकुर (कांस्य पदक) सीनियर बालिका वर्ग में शिखा गौर (रजत पदक) सिमरन मालवीय (कांस्य पदक), परख राणा ,रितिका पंथी, नक्श लोधी ,शाहजी पवार, भक्ति पंथी, अंश लोधी, आदित्य नेमा, ट्विंकल सिंगरौली ,शौर्य चौकसे ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर कलेक्टर अरविंद दुबे,पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ,सूबेदार प्रदीप रघुवंशी, जिला जिला अधिकारी जलद चतुर्वेदी, जिला शिक्षा क्रीड़ा अधिकारी राजेश यादव जिला ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष मुकेश शर्मा, सचिव सुरेंद्र सिंह राजपूत एवं समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर आशीर्वाद प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
खेल
मध्य प्रदेश
ताईक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों ने सागर में दिखाया दमखम,स्वागत कर दी खिलाड़ियों को बधाई
- by indiaflip
- July 22, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 106 Views
- 1 year ago
Share This Post:
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024
Leave feedback about this