November 8, 2024
एक्सक्लूसिव जिला रायसेन राज्य

दुकानदारों ने सड़क तक फैलाया समान, सड़क पर लगे ठेले बने परेशानी

रायसेन। शहर की सभी मुख्य सड़कों पर दुकानें आमजन के साथ-साथ वाहन चालकों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गई हैं। क्योंकि अधिकतर दुकानदार अपनी हद से आगे जाकर सामान रख व्यापार कर रहे हैं।इस मामले में चिंता की बात तो यह है कि जिस प्रशासन और नगर पालिका परिषद राजस्व विभाग पुलिस के संयुक्त अतिक्रमण विरोधी दस्ते की यह जिम्मेदारी है वह इसे देखकर भी अनजान बना हुआ है। या फिर कार्रवाई के लिए किसी के आदेश का इंतजार है। प्रशासनिक और राजनीतिक उदासीनता के चलते यह समस्या वर्तमान में बेहद गंभीर हो गई है। क्योंकि शहर के कुछ चुनिंदा मार्ग तो जाम के लिए इतने ज्यादा बदनाम हो चुके हैं कि जो लोग इनसे परिचित हो चुके हैं वे सामान्यत: इन मार्गों से निकलने में बचते हैं और वैकल्पिक मार्ग से जाने मेें ही भलाई समझते हैं।
दरअसल रायसेन शहर में हर तरफ अतिक्रमण तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। इसे जल्द रोकने के लिए नपा परिषद , प्रशासन को पुलिस की मदद लेकर ठोस प्रयास करने होंगे। इसके लिए बाकायदा कार्रवाई से पहले एनाउंसमेंट कराया जाए।रायसेन व्यापार महा संघ के पदाधिकारियों को बुलाकर बैठक करें। दुकानदारों को खुद ही अतिक्रमण हटाने समय सीमा दी जाए। इसके बाद जो न हटाए उस पर ही कार्रवाई की जाए। शहर और व्यापारी अपने ही हैं इसलिए सबको मिलकर अतिक्रमण हटाने के ठोस प्रयास करने चाहिए।प्रभात चावला कांग्रेस पार्षद व नपा में नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका परिषद रायसेन

शहर में अतिक्रमण की समस्या गंभीर है। इससे निपटने जिला प्रशासन सहित ट्रैफिक पुलिस परिवहन विभाग के अमले को ईमानदार और ठोस प्रयास करने होंगे। इसके लिए अधिकारी पहले रोड मैप तैयार करें और फिर रायसेन व्यापारी संघ से बैठकर उचित निर्देश दें। कुल मिलाकर भेदभाव पूर्ण कार्रवाई न हो तो हर व्यक्ति इसमें सहयोग करेगा।
।गोंविन्द सोनी अध्यक्ष भाजपा व्यापार संघ जिला महामंत्री
सागर भोपाल तिराहे की स्थिति : इस मार्ग पर जाने के लिए पाटनदेव और गंजबाजार सांची मार्ग से गुजरना होता है। सागर ,सांची विदिशा मार्ग की ओर से आने वाले वाहनों को लेफ्ट साइड से जबकि इंदौर भोपाल से आने वाले वाहनों को राइट से टर्न करना होता है। वहीं चौराहा के सामने जो मार्ग गया है वह पाटनदेव के लिए जाता है। लेकिन इंडियन चौराहे से पीडब्ल्यूडी कार्यालय के मुख्य द्वार से यह मार्ग दो रास्तों में बदल जाता है। जबकि एक कलेक्ट्रेट भवन और एसपी कार्यालय की ओर पहुंचाता है ।जबकि दूसरा कलेक्ट्रेट कार्यालय क्षेत्र से होकर सांची विदिशा की ओर जाता है। ऐसे में इस मार्ग पर पूरे समय भारी वाहनों की आवाजाही रहती है। इन वाहन चालकों को इस मार्ग से गुजरना बहुत मुश्किल हो गया है। इसकी वजह है इंडियन चौराहे से लेकर नपा भवन के सामने, श्रीराम लीला गेट गंजबाजार महामाया चौक के सामने के पास सड़क के दोनों ओर जो दुकानें हैं उनके दुकानदारों ने अपनी हद से काफी आगे जाकर कच्चा व पक्का निर्माण कर कब्जा कर लिया है। दुकान की सामग्री को सुबह दुकान खुलते ही बाहर रख लेते हैं। ऐसे में जो ग्राहक आते हैं उनके वाहन भी यहीं पार्क होते हैं।

सागर भोपाल स्टेट हाइवे की स्थिति :
सागर भोपाल राजमार्ग पर दूसरे पेट्रोल पंप से लेकर गर्ल्स स्कूल के सामने पोस्ट ऑफिस के सामने से लेकर पाटनदेव तक एक ओर काफी ज्यादा दुकानें हैं तो दूसरी ओर रिहायशी इलाका तथा बहुमंजिला इमारतों में कोचिंग संस्थान व फर्नीचर व ऑटो पार्टस हार्ड वेयर की दुकानें हैं।वैसे यहां अच्छा रोड होने से इस मार्ग बहुत ज्यादा ट्रैफिक भी बना रहता है। व्यवसायिक संस्थान अधिक होने से सड़क किनारे वाहन तो बड़ी संख्या में पार्क होते ही हैं।साथ ही टायर, ऑटो पार्टस व फर्नीचर सहित बिल्डिंग मटेरियल कृषि उपकरण के दुकानदार अपना लगभग आधा सामान सड़क पर रख लेते हैं। जिससे राहगीरों को चलने नहीं बची है। भोपाल मार्ग में गल्ला मंडी के पास स्थित फर्नीचर ,आटा चक्की सहित सड़क किनारे के सैकड़ों दुकानदार तो न सिर्फ अपनी दुकान की हद से काफी आगे तक कूलर, पंखे व अन्य सामग्री रखता है बल्कि सामने मंडी की दीवार से सटाकर भी फर्नीचर व बोर्ड रख देते है। जिसके कारण दिन में कई बार जाम लगता है। हम आपको यह बता दें कि गल्ला मंडी में किसानों के ट्रेक्टर ट्रॉली व व्यापारियों के यहां सामान खाली करने ट्रक दिन में भी आते हैं। इनके आने जाने पर भी जाम लगता है।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X