रायसेन।शासन की नई शिक्षा नीति को अब स्कूलों में शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसमें शुरुआती तौर पर अरुण, उदय और प्रभात (नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी) की कक्षाएं शुरू की जा रही हैं। इसके लिए अभी कार्ययोजना बनाई जा रही है।
जिला महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारी दीपक संकत ने बताया कि यह अभी तय किया गया है कि प्राइमरी स्कूलों को आंगनबाड़ियों से जोड़ा जाएगा। इसमें शुरुआती कक्षाओं अरुण, उदय और प्रभात की पढ़ाई,जहां प्री-स्कूल हैं वहां पर और जहां प्री-स्कूल नहीं हैं वहां आंगनबाड़ियों में करवाई जाएगी। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग भी दिए जाने की योजना है।
स्कूलों में नई शिक्षा नीति लागू करने को लेकर हो रही बैठकों में इस तरह से कार्ययोजना बनाए जाने पर सहमति बनी है और अब इसका ड्राफ्ट भी जल्द ही तैयार कर लिया जाएगा।
बच्चों को सिखाया जाएगा अंक ज्ञान….
अभी तक सरकारी प्राइमरी स्कूलों में कक्षा पहली से बच्चों की पढ़ाई शुरू होती थी।, लेकिन अब नई शिक्षा नीति में अरुण, उदय और प्रभात कक्षाएं जोड़ी जा रही हैं। इन कक्षाओं में बच्चों को खेल-खेल में अक्षर ज्ञान तथा अंक ज्ञान कराया जाना है। अभी बच्चे आंगनबाड़ियों में देखरेख के लिए रखे जाते हैं।
छोटे बच्चों की देखभाल का अनुभव आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को होता है, इसलिए अब इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देकर बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाने के लिए तैयार किया जाएगा।
मध्य प्रदेश
शिक्षा
नई शिक्षा नीति: आंगनबाड़ी में भी होगी पढ़ाई, प्राइमरी से जोड़ी जाएंगी
- by indiaflip
- June 28, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 169 Views
- 1 year ago
Share This Post:
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024
Leave feedback about this