November 7, 2024
प्रशासन मध्य प्रदेश राज्य

नागरिकों तक सुगमता से पहुंचे विभागों की सेवाएं, समस्याओं का हो त्वरित निराकरण- प्रभारी मंत्री डॉ भदौरिया

जिले में 10 से 25 मई तक चलेगा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का दूसरा चरण

नागरिकों को 15 विभागों की 67 सेवाओं का मिलेगा लाभ, समस्याओं का होगा समाधान

रायसेन, 08 मई 2023
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया ने जिले में 10 मई से चलाए जाने वाले मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह, भोजपुर विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
प्रभारी मंत्री डॉ भदौरिया ने कहा कि शासकीय विभागों द्वारा नागरिकों को उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं तथा उनकी समस्याओं के शत-प्रतिशत निराकरण के लिए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का दूसरा चरण 10 मई से प्रारंभ किया जा रहा है, जो कि 25 मई तक चलेगा। यह सरकार का महत्वपूर्ण अभियान है, इसके सफल और सुचारू क्रियान्वयन के लिए सभी विभाग पूरी लगन और तत्परता से काम करें। उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान का गॉवों तथा नगरों में विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। प्रभारी मंत्री डॉ भदौरिया द्वारा लाड़ली बहना योजना अंतर्गत भरे गए आवेदन तथा आपत्तियां दर्ज कराने संबंधी गतिविधियों की जानकारी ली गई। सिलवानी विधायक श्री सिंह ने कहा कि जिन महिलाओं के आवेदन अपात्र घोषित किए जाएं, उन्हें कारण बताते हुए अपात्र घोषित करने की सूचना भी दी जाए।
प्रभारी मंत्री डॉ भदौरिया द्वारा ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत जिले में पेयजल की उपलब्धता की जानकारी लेने पर कलेक्टर श्री दुबे ने बताया कि जिले में कहीं भी जल संकट की स्थिति नहीं है। पेयजल स्त्रोत नलकूप, हैण्डपम्प आदि के खराब होने की सूचना प्राप्त होते ही प्राथमिकता के साथ उन्हें ठीक कराया जा रहा है। इसके लिए विकासखण्डों में तीन-तीन अतिरिक्त दल गठित किए गए हैं। प्रभारी मंत्री डॉ भदौरिया को पुलिस अधीक्षक श्री विकास शहवाल द्वारा जिले में कानून व्यवस्था से अवगत कराया गया।
बैठक में प्रभारी मंत्री डॉ भदौरिया तथा स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा जिले में विभिन्न विभागों के स्वीकृत निर्माण कार्यो की जानकारी लेते हुए उन्हें जल्द से जल्द प्रारंभ किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं तथा मरीजों के उपचार संबंधी सुविधाओं की समीक्षा के दौरान मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या तथा उनके उपचार की जानकारी लेते हुए त्वरित और समुचित उपचार संबंधी निर्देश सीएमएचओ को दिए। साथ ही स्वीकृत निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द प्रारंभ किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

प्रत्येक स्तर पर अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वप्रभारी मंत्री डॉ भदौरिया को अवगत कराते हुए कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने बताया कि सम्पूर्ण जिले में अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु तैयारियां सुनिश्चित की गई है। जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों के लिए अपर कलेक्टर को तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जिला पंचायत सीईओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी शासकीय कार्यालयों, जनपदों और निकायों में ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर शिविर आयोजन के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए हैं।

ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर शिविर प्रभारी नियुक्त किए गए कलेक्टर श्री दुबे ने बताया कि जिले की समस्त 521 ग्राम पंचायत और 12 नगरीय निकायों के 197 वार्डो में शिविर के आयोजन हेतु शिविर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। ग्राम पंचायतों में कलस्टर स्तर के अधिकारी एवं निकायों में वार्ड स्तर के अधिकारियों को शिविर प्रभारी नियुक्त किया गया है। जनसेवा अभियान अंतर्गत जिला स्तर पर सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं निगरानी हेतु जिला नियंत्रण कक्ष में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 0755-2840635 है।

नागरिकों को 15 विभागों की 67 सेवाओं का मिलेगा लाभमुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में नागरिकों को 15 विभागों की 67 सेवाओं का लाभ मिलेगा। राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग योजना, आर्थिक एवं ग्रामीण विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, ऊर्जा विभाग, श्रम विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड, सहकारिता विभाग, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, उद्यानिकी विभाग तथा परिवहन विभाग की विभिन्न 67 सेवाओं का लाभ मिलेगा। बैठक में पूर्व विधायक श्री रामकिशन पटेल, श्री राकेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह सहित अनेक विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X