लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन में उदासीनता बरतने का मामला
रायसेन, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा बेगमगंज जनपद की ग्राम पंचायत शाहपुर सुल्तानपुर के पंचायत सचिव श्री जयप्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वर्तमान में मप्र शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत समग्र पोर्टल पर ई-केवयासी का कार्य ग्राम पंचायत स्तर पर किया जा रहा है। लेकिन ग्राम पंचायत शाहपुर सुल्तानपुर के पंचायत सचिव श्री जयप्रताप सिंह द्वारा योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही एवं उदासीनता बरती जा रही है।
पंचायत सचिव श्री जयप्रताप सिंह के ग्राम पंचायत के कार्यो में रूचि नहीं लेने तथा विगत एक माह से ग्राम पंचायत में उपस्थित नहीं होने के कारण ग्राम पंचायत का कार्य प्रभावित होने के साथ ही शासन की महत्वपूर्ण और जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से ग्रामीणजन वंचित हो रहे हैं। जिस कारण पंचायत सचिव को 28 मार्च 2023 को कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया, लेकिन संबंधित द्वारा उत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया है। इस प्रकार पंचायत सचिव श्री जयप्रताप सिंह को पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही और उदासीनता बरतने, गंभीर कदाचरण करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्री जयप्रताप सिंह का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत बेगमगंज नियत किया गया है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
Action
जिला रायसेन
प्रशासन
मध्य प्रदेश
पंचायत के कार्यों में रुचि ना लेने वाले पंचायत सचिव को किया बर्खास्त
- by indiaflip
- April 18, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 178 Views
- 2 years ago
Share This Post:
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024
Leave feedback about this