November 8, 2024
जिला रायसेन मध्य प्रदेश

पीडब्ल्यूडी विभाग के डिग्रीधारी इंजीनियर और ठेकेदार रायसेन की फोरलेन सड़क पर कर रहे नित नए प्रयोग

मथुरा रजक, रायसेन

रायसेन-सांची मार्ग पर सर्किट हाउस के सामने पेंच वर्क करने फिर खोदी सड़क
रायसेन। 32 करोड़ की लागत से पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा रायसेन में किया जा रहा सड़क चौड़ीकरण का कार्य इन दिनों जनता में हास्यास्पद बना हुआ है। पहले घटिया निर्माण, फिर बार-बार पेंच वर्क और फिर सड़क को खोदकर दोबारा निर्माण। आखिर विभाग के डिग्रीधारी इंजीनियर और ठेकेदार करना क्या चाह रहे हैं, यह बात किसी के समझ में नहीं आ रही है। हालांकि पीएस के निरीक्षण में घटिया निर्माण पाए जाने पर चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था। उसके बाद मंगलवार को रायसेन सांची मार्ग पर सर्किट हाउस के सामने वाली सड़क को दोबारा बनाने के लिए एक बार फिर खोद दिया गया।


इससे पहले इस सड़क पर कई बार डामर का पेंचवर्क हो चुका है, हास्यास्पद बात तब हो जाती है, जब अधिकारियों के दौरे के भय से ठेकेदार द्वारा डामर की सड़क पर सीमेंट और कांक्रीट से पेंच वर्क कर दिया जाता है। हालांकि जांच के बाद इस मामले में चार अधिकारियों पर निलंबन की गाज गिर चुकी है। अब देखना यह है कि विभाग के इंजीनियर और ठेकेदार इस सड़क पर और कौन-कौन सा नया प्रयोग करने वाले हैं। ज्ञात हो कि शहरवासियों के आरामदायक व बेरोकटोक आवागमन के लिए बनाए जा रहे फोरलेन निर्माण में घटिया गुणवत्ता की परतें एक के बाद एक खुल रही हैं। एक ओर जहां इस फोरलेन में जगह-जगह डामर उखड़ गया है, वहीं कुछ जगह पर सड़क धंस गई है। फोरलेन के किनारे प्रस्तावित नाला भी मापदंड के तहत नहीं बनाया तो उसे तोडऩा पड़ा। घटिया काम के चलते इस निमार्णाधीन सड़क पर जगह-जगह पेचवर्क करना पड़ रहा है। गोपालपुर से जेल पठारी तक करीब 6.6 किमी लंबा फोरलेन शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से बनाया जा रहा है। इसके निर्माण पर करीब 32 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X