दतिया। बुधवार सुबह करीब 6 बजे दतिया के दुरसड़ा थानान्तर्गत बुहारा गांव में एक भीषण हादसा हो गया। यहां मिनी ट्रक के नदी में गिरने से उसमें सवार 3 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई। मिनी ट्रक में करीब 50 लाग सवार थे, जो एक शादी समारोह में जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेटी की शादी के लिए एक परिवार ग्वालियर के भेलेटी गांव से टीकमगढ़ के जतारा एक मिनी ट्रक में सवार होकर जा रहा था। रास्ते में एक नया पुल बन रहा था, जिस पर करीब दो फीट पानी था, परिजनों ने ट्रक को पानी में डालने से मना भी किया लेकिन ड्रायवर ने अनसुना कर दिया, थोड़ी आगे जाकर ट्रक पलट गया और यह हादसा हो गया। पानी में डूबे सभी शवों को बाहर निकाल लिया गया है। मरने वालों में एक 65 वर्ष की महिला है तथा 18 साल का युवक और बाकि दो से तीन साल के बच्चे हैं। इस हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है।
Leave feedback about this