– झगड़ों के कारण रिश्ते में पड़ी दरार को आपसी सहमति से किया पाटने का प्रयास
रायसेन। घर के मामूली झगड़े इतने बढ़ गए कि पति-पत्नी के रिश्ते में दरार आ गई। काउंसलिंग के दौरान अपनी गलतियों का एहसास होने पर दोनों ने उन्हें सुधारने का वचन दिया और एक दूसरे को माला पहनाकर फिर अपने रिश्ते को नई मजबूती दी।
पति को छोड़ मायके में रह रही पत्नी ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद ही उनके घर मे झगड़े होने लगे। पति घरवालों की बातों में लगकर उसके साथ मारपीट करता। कुछ समय बाद दोनों घर से अलग रहने लगे, लेकिन पति घर की जरूरत का सामान ही लाकर नहीं देता। परेशान होकर पत्नी मायके आ गई। पति को समझाइश दी गई कि वह पत्नी व घर की जरूरतों को पूरा करे साथ ही पत्नी को भी घर मे लड़ाई झगड़ा न करने की हिदायत दी गई। दोनों ने खुद में सुधार लाने का वचन दिया और आपसी सहमति से विवाद को खत्म करते हुए साथ रहने का फैसला लिया। मंगलवार को बैठक में 10 प्रकरण रखे गए, जिसमें से 5 निराकृत किये गए व बाकी को आगामी तारीख दी गई है।
बैठक में एसडीओपी मोहन सारवान, अध्यक्ष कैलाश श्रीवास्तव, काउंसलर चेतन राय, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण प्रसाद, महिला आरक्षक कविता यादव, आरक्षक लोकेंद्र मौर्य उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि एसपी विकास शहवाल के निर्देशन में हर मंगलवार को एसडीओपी कार्यालय में परिवार परामर्श केंद्र की बैठक आयोजित की जाती है, जिसके माध्यम से पारिवारिक विवादों को आपसी सहमति से सुलझाने का प्रयास किया जाता है।
भाभी को बनाया पत्नी, अब बोल मैं नहीं रखूंगा साथ
एक अन्य मामले में पति की मौत के बाद महिला से उसके देवर ने पत्नी स्वीकार कर लिया। कुछ समय तक उसे पत्नी के रूप में साथ रखने के बाद अब वह उसे पत्नी मानने से भी मना कर रहा है और किसी भी कीमत पर उसके साथ रहने से मना के रहा है। महिला ने बताया कि अब वह कहीं और शादी करना चाहता है इसलिए उसे छोड़ रहा है। महिला उसके साथ पत्नी के अधिकार के साथ रहना चाहती है, लेकिन काफी समझाइश के बाद भी वह अब उसे पत्नी मानने से इंकार कर रहा है और उसके साथ हुई समझौते की शादी से भी मना के रहा है। दोनों पक्षों को समझाइश के बाद सोच विचार कर विवाद को सुलझाने समय दिया गया।
जिला रायसेन
फिर डाली एक दूसरे के गले मे माला और साथ रहने का दिया वचन
- by indiaflip
- October 31, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 271 Views
- 1 year ago
Share This Post:
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024
Leave feedback about this