मुंबई। बॉलीवुड की फिल्में आजकल मनोरंजन विवादित ज्यादा बन रही है। आने वाली नई फिल्म आदि पुरुष के पोस्टर पर फिर एक नया विवाद छिड़ गया है। पोस्टर में भगवान श्रीराम को ना तो जनेऊ पहने दिखाया गया है और ना ही माता सीता को मांग भरे हुए। बॉलीवुड फिल्म ‘आदिपुरुष’ फिर से मुश्किलों में फंस गई है. हाल ही में इसका नया पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसपर अब विवाद हो गया है. इस फिल्म के डायेरेक्टर ओम राउत, प्रोड्यूसर भूषण कुमार और एक्टर्स के नाम पर मुंबई के साकीनाका पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. यह शिकायत संजय दीनानाथ तिवारी ने कराई है, जो खुद को सनातन धर्म का प्रचारक बताते हैं. शिकायत में कहा गया कि फिल्म के पोस्टर ने हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. आदिपुरुष के नए पोस्टर के खिलाफ मुंबई हाई कोर्ट के एडवोकेट आशीष राय और पंकज मिश्रा के माध्यम से एक शिकायत दर्ज करवाई गई है. शिकायत में बताया गया है, कि फिल्म निर्माता ने हिंदी धर्म ग्रंथ “रामचरितमानस” के पात्र को अनुचित तरह से दर्शाया है. बॉलीवुड फिल्म “आदिपुरुष” के नए रिलीज पोस्टर में हिंदू धर्म समाज के धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है. यह शिकायत भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (ए), 298, 500, 34 के तहत FIR दर्ज करने की मांग के साथ दर्ज करवाई गई है.
शिकायत में बताया गया है कि बॉलीवुड फिल्म ‘आदिपुरुष’ फिल्म हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ “रामचरितमानस” मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जीवनी पर बनाई गई है. इस पवित्र ग्रंथ “रामचरितमानस” का सनातनी धर्म कई युगों से अनुसरण करते आ रहे हैं. हिंदू धर्म में “रामचरितमानस” में उल्लेख मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी एवं सभी पूजनीय पात्रों का विशेष महत्व है. शिकायतकर्ता ने बताया कि बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष के रिलीज पोस्टर में रामायण के सभी एक्टर्स को बगैर जनेऊ धारण किए ही दिखाया गया है. जो कि गलत है.
देश
फिल्म आदि पुरुष के पोस्टर पर चढ़ा विवाद
- by indiaflip
- April 4, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 178 Views
- 2 years ago
Share This Post:
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024
Leave feedback about this