रायसेन।2000 रुपए के नोट बंदी के ऐलान के बाद से बाजार में हलचल तेज हो गई। पिछले दो दिनों से जहां पेट्रोल पंप पर दो हजार के नोट सामान्य दिनों की तुलना में तीन गुना ज्यादा आए ।वहीं इसका असर सांची रोड़ स्थित सराफा बाजार पर भी दिखाई दिया। सोने के भाव में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। केंद्र शासन ने लोगों को 18 मई से 30 सितंबर तक दो हजार के नोट बैंक में जमा कराने व बदलने की सुविधा दी है।
बावजूद इसके लोगों ने बाजार में दो हजार के नोट निकालना शुरू कर दिया। सबसे अधिक असर रायसेन शहर के पेट्रोल पंपों पर देखने को मिल रहा है। सामान्य दिनों में किसी पंप पर दस से पंद्रह नोट 2 हजार रुपए के आते थे।वहीं शनिवार और रविवार और सोमवार को तीन दिन में ही यहां 80 ,100 सेज्यादा नोट आए हैं। इधर बाजार में व्यापारी असमंजस में हैं कि दो हजार का नोट ले या नहीं। ऐसा ना हो की दो हजार का नोट ले लें और बैंक में जमा कराने पर इनकम टैक्स वाले परेशान करें। इसलिए कई व्यापारी नोट लेने में आनाकानी भी करने लगे हैं।
सोना फिर 62 हजार रुपए के पार हुआ…..
दो हजार रुपए का नोट चलन के बाहर होने की आरबीआई की घोषणा का असर बाजार पर नजर आया। इससे सोना के साथ ही चांदी भी महंगी हो गई है। भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के महामंत्री गोंविन्द सोनी संजू सोनी प्रदीप सोनी ने बताया कि सोने के भाव फिर 62,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। जबकि एक दिन पहले सोने के भाव 61,200 रुपए प्रति दस ग्राम थे। यानी दाम में एक हजार रुपए की तेजी आई है। वहीं सोने के साथ ही चांदी के दाम में भी तेजी आई और चांदी के भाव 72,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। जबकि एक दिन पहले भाव 71 हजार 400 रुपए प्रति दस ग्राम थे।
इधर किसान 2000 का नोट लेने से कर रहे इनकार……
मंडी में उपज का भुगतान करने में व्यापारियों को परेशानी हो रही है। वे 2 हजार रुपए के नोट किसानों को दे रहे हैं तो वे मना कर रहे हैं। ऐसे में व्यापारियों को 500 रुपए के नोट से ही किसानों को भुगतान करना पड़ रहा है। किसान राकेश चंद्रवंशी वीर सिंह पटेल प्रदीप दीक्षित ने बताया कि हम तो दो हजार का नोट नहीं लेंगे। व्यापारी तो बड़े हैं उनके पास लाखों में लेनदेन होता है। वह नोट चला सकते हैं। हम नोट जमा कराने कहां चक्कर लगाते रहेंगे।
इकॉनमी
कारोबार
राज्य
बाजार में निकलने लगे 2 हजार के नोट:पेट्रोल पंप पर 3 गुना ज्यादा आए , सराफा बाजार में सोना-चांदी की खरीदी बढ़ी
- by indiaflip
- May 24, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 153 Views
- 1 year ago
Share This Post:
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024
Leave feedback about this