‘बीजेपी वालों को गोमूत्र पीना चाहिए, समझदार हो जाएंगे’ – उद्धव ठाकरे
BJP-RSS पर बरसे उद्धव ठाकरे, बोले- हनुमान चालीसा पढ़ने वाले मस्जिदों में…
Uddhav Thackeray Slams BJP-RSS: उद्धव ठाकरे ने बीजेपी (BJP) पर एक बार फिर हमला बोला है. इस बार वह हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ जमकर बरसे हैं.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने हिंदुत्व के मुद्दे पर बीजेपी और आरएसएस को आड़े हाथ लिया है. विपक्षी गठबंधन में विभाजन की अटकलों के बीच महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (MVA) ने रविवार (16 अप्रैल) को नागपुर में एकता और शक्ति का प्रदर्शन किया. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) ने हिंदुत्व, राष्ट्रवाद और देश के लिए बलिदान दिए हैं.
ठाकरे ने कहा कि एक तरफ बीजेपी हनुमान चालीसा पढ़ती है तो दूसरी तरफ वे मस्जिदों में जाकर कव्वाली सुनते है. क्या यह उनका हिंदुत्व है? वे यूपी में जाकर उर्दू में मन की बात करते हैं, क्या यही उनका हिंदुत्व है? हमारा हिंदुत्व देश के लिए जीवन बलिदान है और उनका हिंदुत्व केवल दिखावा है.
‘RSS-बीजेपी गौमूत्रधारी हिंदुत्व’
उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनपर हर बार आरोप लगाया जाता है कि वह कांग्रेस के साथ गए और हिंदुत्व छोड़ दिया, क्या कांग्रेस में कोई हिंदू नहीं है? क्या आरएसएस-बीजेपी ‘गौमूत्रधारी हिंदुत्व’ है. उन्होंने (बीजेपी) हाल ही में संभाजीनगर में उस जगह पर गोमूत्र छिड़का जहां हमने अपनी जनसभा की थी. उन्हें कुछ गोमूत्र पीना भी चाहिए था, वे समझदार हो जाते.
एकनाथ शिंदे पर निशाना
उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाल ही में अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने को लेकर भी जमकर निशाना साधा. ठाकरे ने कहा कि राज्य में किसान ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से पीड़ित थे लेकिन राज्य के सीएम अयोध्या दर्शन के लिए गए थे. केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा कि वे लोकतंत्र के मूल्यों की हत्या कर रहे हैं. अडानी के मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र सिर्फ अपने करीबी सहयोगियों की मदद करने के लिए है.
Leave feedback about this