November 7, 2024
जिला रायसेन प्रशासन राजनीति राज्य

बेटियों के उज्जलव भविष्य की आधारशिला है लाड़ली लक्ष्मी योजना- स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी तथा सांसद श्री भार्गव ने लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को प्रदान किए प्रमाण पत्र
रायसेन में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव सम्पन्न
रायसेन, रायसेन स्थित स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय में आयोजित लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी तथा सांसद श्री रमाकांत भार्गव द्वारा कन्यापूजन तथा दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन, कलेक्टर श्री अरविंद दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शहवाल तथा जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू भदौरिया भी उपस्थित रहीं। लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के प्रारंभ में जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों द्वारा लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने उपस्थित लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं तथा नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रारंभ की गई लाड़ली लक्ष्मी योजना ने बेटियों के प्रति सामाजिक सोच को बदला है। अब बेटियों को बोझ नहीं वरदान समझा जाता है। बेटी के जन्म लेने पर खुशियां मनाई जाती हैं, सब कहते हैं लक्ष्मी आई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत बालिका को कक्षा 6 वीं में दो हजार रू, कक्षा 9 वीं में चार हजार रू, कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं में प्रवेश 06-06 हजार रू की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। बालिका की आयु 21 वर्ष पूर्ण होने पर एक लाख रू की राशि प्रदान की जाती है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना-2 भी शुरू की गई है जिसमें लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को कॉलेज में प्रवेश लेने पर 12500 रू तथा स्नातक की पढ़ाई पूर्ण होने पर 12500 रू इस प्रकार कुल 25 हजार रू की राशि दी जाती है।

लाड़ली लक्ष्मी योजना से लिंगानुपात के अंतर में आई कमी

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना से प्रदेश में लिंगानुपात के अंतर में काफी कमी आई है। बेटों की तरह बेटियों को भी आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध कराए जा रह हैं। बेटियाँ पढ़-लिख कर आत्मनिर्भर बन रही है और समाज के, प्रदेश के विकास में सहभागिता कर रही है। उन्होंने सरकार द्वारा स्थानीय निकाय चुनावों और सरकारी नौकरियों में किए गए आरक्षण के प्रावधान से प्रदेश की महिलाएँ सशक्त हुई हैं। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का उल्लेख करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रारंभ की गई यह योजना गरीब बहनों की जिंदगी को बदल देगी। योजना में 23 से 60 वर्ष की बहनों को अब समाज एवं परिवार में मान-सम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर मिलेगा। प्रत्येक पात्र बहन को योजना का लाभ 1000 हजार रूपये जून माह से मिलना शुरू हो जायेगा।

सरकार द्वारा बेटियों के लिए चलाई जा रही हैं अनेक योजनाएं- सांसद श्री भार्गव

कार्यक्रम में सांसद श्री रमाकांत भार्गव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बेटियों की शिक्षा, उनके उज्जवल भविष्य और महिला सशक्तिकरण के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना की मदद से बेटियों को शिक्षा में मदद मिल रही है, उन्हें आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 शुरू की गई है तथा अब महिला सशक्तिकरण और उनकी आर्थिक समृद्धि के लिए लाड़ली बहना योजना शुरू की गई है। इन योजनाओं की मदद से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं तथा अपने परिवार और प्रदेश की आर्थिक उन्नति में योगदान दे रही हैं।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने कहा कि जिले के लिए गौरव की बात है कि लाड़ली लक्ष्मी योजना जिले में प्रारंभ की गई और जिले के गौहरगंज ब्लॉक की बेटी अदीवा प्रदेश की पहली लाड़ली लक्ष्मी है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी 83 हजार से अधिक लाड़ली लक्ष्मी बालिकाएं हैं जिन्हें योजना के तहत छात्रवृत्ति सहित अन्य लाभ प्रदान किए जा रहे हैं। शासन द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना-02 भी प्रारंभ की गई है जिसमें जिले में 32 लाड़ली लक्ष्मी बालिकाएं लाभ प्राप्त कर रही हैं।

बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा मार्शल आर्ट की दी गई प्रस्तुति

कार्यक्रम में सीएम राइज स्कूल रायसेन की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक नृत्य की सामूहिक प्रस्तुति दी गई और कु. पूर्णी द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। साथ ही बालिकाओं द्वारा मार्शल आर्ट का भी प्रदर्शन किया गया।

राज्य स्तरीय लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का देखा सीधा प्रसारण

कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी, सांसद श्री भार्गव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा लाड़ली बालिकाओं द्वारा भोपाल में मुख्यमंत्री श्री चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का सीधा प्रसारण भी देखा गया।

लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को प्रदान किए प्रमाण पत्र

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी तथा सांसद श्री भार्गव द्वारा लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को योजना अंतर्गत आश्वासन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में जिले का नाम रौशन करने वाली लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को भी प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम श्री दीपक संकत सहित अन्य जिला अधिकारी, श्री जमना सेन, श्री राकेश शर्मा, श्री बृजेश चतुर्वेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X