मथुरा रजक, रायसेन
रायसेन। अनुपयोगी, खुले पड़े हुए बोरबेल बन्द किये जाने के निर्देशों की अवेहलना करने व गलत रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने पर सिलवानी तहसील क्षेत्र के हल्का नम्बर 61 के पटवारी पंकज अर्मा को कलेक्टर अरविंद दुबे ने निलंबित कर दिया है। इसी मामले में नायब तहसीलदार सिलवानी अनीस धाकड़ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस में जबाव मांगा गया है।
सोमवार को सिलवानी क्षेत्र के ग्राम भानपुर में 10 वर्षीय आशीष केवट दोपहर में खुले पड़े बोरवेल में गिर गया था। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा तत्काल आशीष को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बच्चे के बोरवेल में गिरने की घटना से एक बार फिर बोर से जुड़ी लापरवाही सामने आई। मामले में कलेक्टर रायसेन ने पटवारी को निलंबित करने आदेश जारी किये है।
कलेक्टर के निर्देश पर भू अभिलेख कार्यालय से 14 मार्च को राजस्व अधिकारियों को इस सम्बंध में जानकारी देने व खुले पड़े बोर बन्द करवाने आदेश जारी किया गया था। उक्त आदेश के बाद पटवारी पंकज अर्मा द्वारा जो रिपोर्ट दी गई उसमें ग्राम भानपुर में कोई भी बोर खुला न होना बताया गया। पटवारी की गलत जानकारी के बाद 3 अप्रैल को भानपुर में ही बच्चे के बोर में गिरने की घटना घटित हो गई। मामले में तत्काल कार्रवाई कलेक्टर द्वारा की गई।
जिला रायसेन
बोरवेल वाले मामले में कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, पटवारी को किया निलंबित, नायब तहसीलदार को शोकाज़
- by indiaflip
- April 3, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 234 Views
- 2 years ago
Share This Post:
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024
Leave feedback about this