अल्प प्रवास पर रायसेन पहुंचे भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल
रायसेन। व्यापारियों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे भारतीय जनता पार्टी के व्यापारी प्रकोष्ठ ने जिले ही नहीं पूरे प्रदेश में व्यापारियों एवं सरकार के बीच एक सेतु का काम किया है। पिछले एक वर्ष में व्यापारियों की जो भी समस्याएं आईं, उनके जो भी सुझाव आए उन्हें सुलझाया गया है। यह बात आज अल्प समय के लिए रायसेन प्रवास पर आए भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शरद अग्रवाल ने कही।
भोपाल रोड स्थित जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे प्रदेश संयोजक के नाते पूरे प्रदेश के प्रवास पर हैं इसी के तहत आज वे रायसेन आए हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ ने व्यापारियों एवं सरकार के बीच एक सेतू का काम किया है। व्यापारियों की समस्याओं को सुलझाने में प्रकोष्ठ ने महती भूमिका का निर्वहन किया है। आज पूरे प्रदेश में व्यापारियों के हितार्थ कई काम किए जा रहे हैं, जगह-जगह प्याऊ लगवाए जा रहे हैं, बाजार में पार्किंग व्यवस्था शौचालय व्यवस्था पर हमने विशेष ध्यान दिया है। श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में व्यापारी प्रकोष्ठ द्वारा सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है, जल्द ही रायसेन में भी एक बड़ा सम्मेलन होगा। उन्होंने कहा कि आज सरकार हर वर्ग के प्रति संवेदनशील है, पहले प्रदेश में अराजकता एवं गुंडगर्दी का महौल हुआ करता था, लेकिन आज पूरे प्रदेश में शांति है, अच्छी सड़कें, सकारात्मक माहौल ने व्यापारियों को काफी राहत प्रदान की है। प्रदेश संयोजक श्री अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी लागू होने से अब व्यापारियों को ट्रांसपोर्ट सबसे सस्ता पड़ रहा है, जिस वजह से प्रदेश में उद्योग धंधों की संभावनाएं बढ़ी हैं। बैठक में जिला संयोजक गोविंद सोनी, जिला महामंत्री मोहन चक्रवर्ती सहित व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं व्यापारीगण मौजूद रहे।
Leave feedback about this