November 7, 2024
Technology

भारत का पहला फुल फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च:टेक्नो फैन्टम वी फोल्ड में 7.85 इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले, कीमत ₹77 हजार

टेक कंपनी टेक्नो (TECNO) ने मंगलवार, 11 अप्रैल को इंडियन मार्केट में फोल्डेबल 5जी स्मार्टफोन ‘फैन्टम वी फोल्ड’ (PHANTOM V Fold) लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि ये फोन भारत का पहला फुल फोल्ड मोबाइल है। टेक्नो ने इस मोबाइल को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2023 इवेंट में पेश किया था।

कंपनी ने स्टाइलिश और एडवांस डिजाइन वाले इस स्मार्टफोन को भारत में दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 89,999 रुपए और 12GB + 512GB वैरिएंट की कीमत 99,999 रुपए रखी गई है। बायर्स फोन को 12 अप्रैल से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकेंगे। फोन को ऑफर में 77,777 हजार रुपए में खरीद सकेंगे। फोन वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है।

टेक्नो फैन्टम वी फोल्ड स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले : टेक्नो फैन्टम वी फोल्ड स्मार्टफोन दो डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें LTPO एमोलेड पैनल पर बनी 7.85 इंच की मेन स्क्रीन दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 2296 x 2000 पिक्सल 2K+ है। फोन की बाहरी ओर 6.42 इंच का 1080 x 2550 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। टेक्नो फैन्टम वी फोल्ड की दोनों ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

हार्डवेयर और सोफ्टवेयर: फोन में 4 नैनोमीटर फे​ब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 9000+ आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 3.2 गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड पर काम करता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली G710 GPU मिलता है। एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ यह फोन हाई ऑपरेटिंग सिस्टम फोल्ड वर्जन पर काम करता है।

स्टोरेज : टेक्नो का यह फोल्डेबल फोन LPDDR5X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज टेकनीक पर काम करता है। फोन में 12GB की रैम दी गई है जिसे हाई परफॉर्मेंस के लिए 21GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं स्टोरेज के लिए 256GB और 512GB का ऑप्शन मिलता है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा : टेक्नो फोन में अल्ट्रा क्लियर 5 लेंस फोटोग्राफी सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। फोन को फोल्ड करने के बाद बाहरी स्क्रीन पर 32MP फ्रंट सेंसर दिया गया है। वहीं फोन को खोलने के बाद 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है। फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP पोर्ट्रेट टेली फोटो लेंस और 13MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल हैं।

बैटरी और चार्जर : पावर बैकअप के लिए फोन में 45वॉट फास्ट चार्जिंग टेकनीक के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

फैंटम वी फोल्ड में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर और यूएसबी टाइप-सी ऑडियो दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5जी SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, GPS/ग्लोनास, USB टाइप-सी और NFC शामिल हैं।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X