भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में शुक्रवार को भीम आर्मी ने भोपाल-सागर तिराहे पर प्रदर्शन कर रैली निकाली। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी, पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। भीम आर्मी ने मांग की है कि आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जाए।
भीम आर्मी द्वारा निकाली गई यह रैली भोपाल-सागर तिराहे से शुरू होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची, जहां महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के देवबंद में मनुवादी सोच रखने वाले कुछ अज्ञात हमलावरों ने आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर सुनियोजित जानलेवा हमला किया था। इसके विरोध में यह आंदोलन किया और ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन के माध्यम से भीम आर्मी ने मांग की है कि घटना के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर उनके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जाए, चंद्रशेखर आजाद को गृह मंत्रालय से स्पेशल जेड सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए, मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर जल्द से जल्द दोषियों को सजा दिलाई जाए।
जिला रायसेन
राजनीति
राज्य
भीम आर्मी चीफ पर हुए हमले के विरोध में रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन
- by indiaflip
- June 30, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 121 Views
- 1 year ago
Share This Post:
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024
Leave feedback about this