November 7, 2024
देश मनोरंजन

मध्य प्रदेश के अनुपम श्रीवास्तव ‘द सोर्स’ के साथ मिलकर भारत की मूल कहानियों को लाएंगे दुनिया के सामने



मुंबई, भारत – वर्ष 2023 से 2025 के लिए ‘द सोर्स’ ने फिल्म निर्माताओं और कहानीकारों की रोमांचक लाइनअप की घोषणा की है।
इस समूह में फिल्म इंडस्ट्री के कुछ बेहतरीन कल्पनाशील और ऊर्जावान प्रतिभाएँ भारतीय लोककथाओं, एक्शन, कॉमेडी, साइंस फिक्शन, क्राइम थ्रिलर्स, हॉरर, सोशल ड्रामा और सच्ची कहानियों को रुपहले पर्दे के जरिए करोड़ों लोगों तक पंहुचाएँगे

मशहूर फ़िल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुवे कहा कि

राज कुमार हिरानी #TheSource के creative mentor रचनात्मक गुरु हैं। ये प्रतिभाशाली फिल्म डायरेक्टर्स कंपनी के साथ मिलकर भारत की मूल कहानियों को दुनिया के सामने लाएंगे।

ग्वालियर में जन्मे , अशोक नगर फिर इंदौर में पड़े वरिष्ठ पत्रकार अनुपम श्रीवास्तव जो पहले ibn7 , आजतक, abp न्यूज़ और news18 में काम कर चुके है वो भी इस प्रोजेक्ट से जुड़े है. अनुपम श्रीवास्तव की कई स्टोरीज पर बॉलीवुड में मूवीज और वेब सीरीज पर काम चल रहा है

अनुपम श्रीवास्तव, हेड, स्टोरी नेटवर्क & रिसर्च का कहना है
“हम अनकहे पहलुओं को उजागर करने के लिए कथा, पात्रों और ऐतिहासिक संदर्भ में गहराई से उतरते हैं जो कहानी कहने में प्रामाणिकता जोड़ते हैं, हम एक समर्पित रचनात्मक समूह है, जो देश के हर कोने कोने से भारत की छिपी हुई कहानियों को खोजने और प्रदर्शित करने पर अपना ध्यान केंद्रित किए हुए है”

ये 12 प्रतिभाशाली लोग जो द सोर्स के साथ जुड़े है उनमें पहला नाम है मोजेज सिंह का जो प्रसिद्ध वेब सीरीज ” ह्यूमन ” के लेखक और निर्देशक है अगला नाम है कैंपस डायरी के निर्देशक प्रेम मिस्त्री का , अनिल राही बर्वे जिन्हें दो हजार अट्ठारह की असाधारण फिल्म तुंबाड के लिए जाना जाता है।

सफल हिंदी फिल्म बधाई हो और नाइट मैनेजर के राइटर शांतनु श्रीवास्तव , तेलुगू फिल्म आर, एक्स, 100 से दमदार ओर शुरुआत करने वाले अजय भूपति ओर द सोर्स के साथ है आशीष शुक्ला जिन्होंने पहले अत्यंत सफल वेब सीरीज अनदेखी का निर्देशन किया और फिर 2021 में कैंडी का भी निर्देशन किया।
नेक्स्ट नेटफ्लिक्स की सीरीज” शी ” के निर्देशक अविनाश दासगुप्ता का नाम भी है इनके अलावा तेलुगु फिल्म मीकू मेरे माकू मेमे (एम2एम2),के लेखक निर्देशक हुसैन सा , हाउस ऑफ नेक्स्ट डोर के निर्देशक मिलन्द राव , कुशल वेद बक्शी, मिहिर लठ ,विराठ पाल जैसी प्रतिभाशाली हस्तियों का ग्रुप है ” द सोर्स”

ये प्रतिभाशाली फिल्म डायरेक्टर्स कंपनी के साथ मिलकर भारत की मूल कहानियों को दुनिया के सामने लाएंगे।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
error: Content is protected !!
X