रायसेन। कल ग्वालियर में मध्यप्रदेश के बालकों ने उत्तर प्रदेश को 4-1 से पराजित कर 66 ली राष्ट्रीय स्कूल गेम्स की हाँकी प्रतियोगिता जीती।स्वर्ण पदक विजेता मध्यप्रदेश टीम में रायसेन के अखिल व अमन भी लड़कियों के खिताबी संघर्षपूर्ण मुक़ाबले में मध्यप्रदेश की लड़कियाँ झारखंड से पराजित हुई। रजत पदक विजेता मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश की टीम में रायसेन की पूजा, सुहानी , ईशा , नेहा एंव गुंजन 5 बालिकाएँ है ।
महिला टीम के कोच प्रह्लाद राठौर ( खेलो इंडिया सेंटर रायसेन) है।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर ज़िला कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे, ज़िला पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल , जिला शिक्षा अधिकारी एम.एल. राठोरिया , ज़िला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी, ज़िला खेल अधिकारी राजेश यादव ने सभी खिलाड़ियों व प्रशिक्षक प्रह्लाद राठौर को बधाई दी ।
बालक वर्ग पुल में मध्यप्रदेश,केरला ,महाराष्ट्र टीम थी। मध्य प्रदेश टीम ने पहले मैच मे केरला को 4-0 से हराया दूसरा मैच महाराष्ट्र के साथ खेला गया जिसमें मध्य प्रदेश ने महाराष्ट्र को 3-1 हराया। क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश ने कर्नाटक को 8_0 से हराया। सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश की टीम ने हरियाणा को 3-2 हराया। फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश टीम ने उत्तर प्रदेश को 4_1 से हराकर विजय प्राप्त की।
बालिका वर्ग में मध्य प्रदेश पुल में गुजरात , डी ए वी , कर्नाटक टीम थी। जिसमें पहला मैच गुजरात और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया जिसमें मध्यप्रदेश की टीम ने गुजरात को 1 गोल से हराया दूसरा मैच कर्नाटक और मध्य प्रदेश का खेला गया जिसमें कर्नाटक ने मध्यप्रदेश पर एक गोल मार कर हराया। तीसरा मैच DAV से खेला गया जिसमें DAV को तीन गोल से हराकर मध्यप्रदेश टीम पूल में दूसरे स्थान पर रही। पांडुचेरी को (प्री कोटर) में 9 गोल से हराया क्वार्टर फाइनल में पंजाब को 4 – 0 से हराया । सेमीफाइनल में हरियाणा एवं मध्य प्रदेश हाफ टाइम तक दोनों ही टीमों का कोई गोल नहीं हुआ 0-0 से बराबरी हुई पेनल्टी शूटआउट में मध्य प्रदेश ( रायसेन ) की गोलकीपर गुंजन कश्यप ने शानदार बचाव किया और मध्य प्रदेश टीम को फाइनल में पहुंचाया। फाइनल में मध्य प्रदेश और झारखंड के बीच मैच खेला गया जिसमें झारखंड ने मध्य प्रदेश को 2-0 से हराया। मध्य प्रदेश उपविजेता रहा।
खेल
मध्य प्रदेश
राज्य
शिक्षा
मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश को हराया
- by indiaflip
- June 13, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 164 Views
- 1 year ago
Share This Post:
Related Post
Medical, देश, सेहत
मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर यूनिसेफ की तैयारी, अब तक 600 लोगों की मौत
September 1, 2024
Leave feedback about this